नई रिसर्च में दावा : मोजे सूंघकर कुत्ते बता सकेंगे कि आप कोरोना संक्रमित है या नहीं

By: Pinki Mon, 24 May 2021 10:47:54

नई रिसर्च में दावा : मोजे सूंघकर कुत्ते बता सकेंगे कि आप कोरोना संक्रमित है या नहीं

कुत्ते अब अपने सूंघने की क्षमता के बल से यह बताएंगे की व्यक्ति को कोरोना है या नहीं। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने सोमवार को कहा कि SARS-CoV-2 वायरस से संक्रमित लोगों द्वारा पहने जाने वाले मोजे को सूंघकर प्रशिक्षित खोजी कुत्तों को कोरोना गंध की पहचान कराकर उनको एयरपोर्ट और सामूहिक सभा स्थलों पर तैनात किया जा सकता है ताकि वो वहां कोरोना संक्रमितों को पहचान सके।

वैज्ञानिकों ने कहा कि दो टीमों में काम करते हुए, कोविड ​​प्रशिक्षित कुत्ते आधे घंटे के अंदर ही एक विमान से आने वाले कई सौ लोगों की जांच कर सकते हैं। वैज्ञिनकों ने एक प्रारंभिक चरण के अध्ययन के परिणाम प्रस्तुत किए जिसमें 3500 लोगों द्वारा पहने गए बिना धोए मोजे या टी-शर्ट का उपयोग किया गया था।

शोधकर्ताओं ने कहा कि कुत्ते एसिम्टोमेटिक या माइल्ड COVID संक्रमितों का पता लगाने में भी कामयाब रहे। इसके अलावा पिछले साल के अंत में ब्रिटेन में मिले वैरिएंट (Britain Corona variant) के मामलों का भी पता लगा पाए।

ये भी पढ़े :

# Corona In India: 14 महीने 10 दिन में कोरोना से हुई 3 लाख से ज्यादा मौतें; पिछले 24 घंटे में 4,452 मरीजों ने तोड़ा दम

# जून से शुरू होगा बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का परीक्षण: भारत बायोटेक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com