नेपाल में बड़ा विमान हादसा, पोखरा के पास पहाड़ी से टकराया प्लेन, अब तक 30 शव बरामद, 72 लोग थे सवार

By: Pinki Sun, 15 Jan 2023 12:29:00

नेपाल में बड़ा विमान हादसा, पोखरा के पास पहाड़ी से टकराया प्लेन, अब तक 30 शव बरामद, 72 लोग थे सवार

नेपाल में विमान हादसा, खाई में जा गिरा:अब तक 30 लोगों के शव निकाले गए, यति एयरलाइंस के प्लेन ATR-72 में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर समेत 72 लोग सवार थे। नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा केपुराने डोमेस्टिकएयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है। पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि विमान में 68 यात्री सवार थे।बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद 30 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं, नेपाल लाइव टुडे ने अब तक 15 मौतों का दावा किया है। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

nepal,kathmandu,pokhra flight crash,yati airline crash

स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब सामने आई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com