नासिक में एक ही परिवार के 3 लोगों ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी बताई वजह

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Jan 2023 1:21:16

नासिक में एक ही परिवार के 3 लोगों ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी बताई वजह

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने मौत को गले लगा लिया है। पिता और दो बेटों ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट से यह बात सामने आई है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। मृतकों की पहचान दीपक शिरोडे (पिता, उम्र 55 वर्ष), प्रसाद शिरोडे (बड़ा बेटा, उम्र 25 वर्ष), राकेश शिरोडे (छोटा बेटा, उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। दीपक शिरोडे की अशोक नगर इलाके में फल की एक दुकान थी। घटना के वक्त पत्नी और सबसे छोटा बेटा मंदिर गए थे। घर लौटने पर उन्होंने तीनों को फंदे से लटका पाया।

सुसाइड नोट में कहा गया है कि वे एक साहूकार के उत्पीड़न से बचने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। साहूकार से उन्होंने पैसे उधार लिए थे। 29 जनवरी की दोपहर 12 बजे जब दीपक शिरोडे की पत्नी मंदिर से वापस लौटी और दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस से मदद मांगी। दरवाजा तोड़कर जब लोग घर के अंदर गए तो वहां तीनों को फांसी के फंदे पर लटका पाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com