सूरत: हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं मुस्लिम छात्राएं, VHP का हंगामा, 15 कार्यकर्ता हिरासत में

By: Pinki Tue, 22 Feb 2022 4:47:12

सूरत: हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं मुस्लिम छात्राएं, VHP का हंगामा, 15 कार्यकर्ता हिरासत में

हिजाब विवाद अब गुजरात तक पहुंच गया है। मंगलवार को सूरत के एक स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराया है। मामला सूरत के वराछा में स्थित पीपी सवाणी स्कूल का है। पुलिस ने विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए हिंदू संगठन के 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। महौल ना बिगड़े इसलिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है।

यहां, 4 से 5 मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा दने पहुंची थीं। इसका वीडियो बनाकर कुछ छात्रों ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) संगठन को भेज दिया। कुछ देर बाद ही VHP के लोग स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। स्कूल पहुंचे VHP के कार्यकर्ता सीधे प्रिंसिपल से बात करने उनके ऑफिस तक पहुंच गए। इसके बाद स्कूल में विवाद शुरू हो गया। कुछ देर में ही पुलिस वहां पहुंच गई और VHP के 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

स्कूल पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेता निलेश अकबरी ने कहा कि गुजरात को शाहीनबाग बनाने की साजिश चल रही है। हमने प्रिंसिपल से सवाल किया है कि स्कूल में ड्रेस कोर्ड नियम फॉलो क्यों नहीं किया जा रहा।

कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद पिछले महीने जनवरी में तब शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की क्लास में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर एंट्री ली थी। विवाद इस बात को लेकर था कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी इसे पहनकर आई थीं। उस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com