उत्तरप्रदेश : किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था युवक, जमीन पर पड़ा मिला शव

By: Ankur Thu, 05 Aug 2021 10:08:08

उत्तरप्रदेश : किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था युवक, जमीन पर पड़ा मिला शव

प्रदेश के गोरखपुर शहर के रुस्तमपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई हैं। युवक का शव कमरे में पड़ा मिला और उसके गले में पट्टा बंधा हुआ था। देखने से लग रहा था कि हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। अमित की मौत के मामले में कैंट पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर के दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

बांसगांव इलाके के वरपरवां निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा अमित चार साल से रुस्तमपुर में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जिस मकान में वह रहता था, वहां दूसरे छात्र भी रहकर तैयारी करते थे। उसके साथ अमृत चौधरी नाम का युवक रहता था। 29 जून को अमित ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की। उसी रात आठ बजे छोटे बेटे प्रेम कुमार को जानकारी मिली कि अमित के साथ दुर्घटना हो गई। बेटे के साथ वह कमरे पर पहुंचे तो अमित का शव जमीन पर पड़ा मिला।

ये भी पढ़े :

# कानपुर : युवक ने धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया फिर बंधक बना चार माह तक किया सामूहिक दुष्कर्म

# उत्तराखंड : 24 नए कोरोना संक्रमित जबकि 67 हुए रिकवर, घटकर 533 पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

# उत्तराखंड : आपदा के बावजूद हो चुका है मवानी दवानी में कोरोना की पहली डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण

# कोहली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, भारत के खेल पर बोले इंजी, इंग्लैंड को ऐसे लगा बड़ा झटका!

# कोरोना वैक्सीन की कमी के सवालों पर बोला केंद्र, राज्यों के पास अभी भी उपलब्‍ध 2.69 करोड़ से अधिक टीके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com