रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 78 दिन के बोनस का ऐलान

By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Oct 2022 4:41:57

रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 78 दिन के बोनस का ऐलान

दिवाली के मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने की ऐलान किया है। रेलवे ने 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान करने का फैसला किया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

रेलवे पर पड़ेगा इतना भार

एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को बोनस भुगतान के तौर पर 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। 78 दिनों के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस राशि के तौर 17,951 रुपये दिया जाएगा। इससे करीब रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। रेलवे पर इससे 1832।09 का भार पड़ सकता है।

वहीं रसोई गैस के दाम को लेकर अनुराग ठाकुर ने बताया कि LPG के दाम दुनिया में बढ़े हैं। कई देशों में 300 फ़ीसदी तक दाम बढ़े है, उसके मुक़ाबले भारत में अब भी यह कम है। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑयल कंपनियों ने जून 2020 से 22 तक 22 हज़ार करोड़ का जो ख़र्चा वहन किया है, वो वन टाइम ग्रांट देने का फ़ैसला लिया गया है। हमने दाम को स्थिर करने के लिए और इस 22 हज़ार करोड़ रुपये का बोझ जनता पर न पड़े, इसके लिए कई कदम उठाए हैं।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय पोर्ट को मल्टी पर्पज पोर्ट बनाने के लिए पोर्ट अथॉरिटी 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। कैबिनेट की बैठक में पीएम डिवाइन योजना को भी मंजूरी दी गई है। इस योजना के लिए कैबिनेट ने 6600 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इससे पूर्वोत्तर के क्षेत्रों का भी विकास होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com