अजमेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर खड़े हुए सवाल, जमीन व दीवारों में छिपे मिले मोबाइल

By: Ankur Wed, 01 Dec 2021 1:44:06

अजमेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर खड़े हुए सवाल, जमीन व दीवारों में छिपे मिले मोबाइल

बीते दिन मंगलवार को अजमेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए क्योंकि तलाशी के दौरान यहां जमीन व दीवारों में मोबाइल छिपे मिले हैं। आरएसी व जेल प्रहरियों के सख्त पहरे के बावजूद भी बंदियों के पास रोजाना चोरी-छिपे मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित सामान पहुंच रहा है। मंगलवार को भी तलाशी के दौरान जेल से 5 मोबाइल फोन, सिम और अन्य एसेसरीज बरामद हुए हैं। मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नवनियुक्त जेल अधीक्षक मालीवाल ने बताया कि जेल में तलाशी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इसमें किसी कर्मचारी की मिलीभगत सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

नवनियुक्त जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने जेल में रूटीन तलाशी ली। तलाशी में 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें से दो एंड्रॉयड फोन और 3 कीपैड फोन बरामद हुए हैं। जबकि इसके साथ ही सिम, चार्जर व अन्य एसेसरीज भी बरामद की गई है। जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उल्लेखनीय है कि रविवार को कार्यभार संभालने के बाद मालीवाल ने तलाशी अभियान चलाया था। उसमें 14 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर इयरफोन बरामद हुए थे।

सेंट्रल जेल में मिले मोबाइल फोन व सिम को लेकर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस जेल से बरामद हुए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को चेक करेगी। उसे ही सामने आ पाएगा कि बंधुओं ने मोबाइल से कब और किससे संपर्क किया है।

ये भी पढ़े :

# कांग्रेस की मांग- आंदोलन में शहीद किसानों को मिले 5 करोड़, सरकार बोली- वित्तीय सहायता का सवाल ही नहीं उठता

# जयपुर : एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में आज शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, 1.75 लाख घर होंगे प्रभावित

# हनुमानगढ़ : पेंट की बिल्टी की आड़ में डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी, पकड़ा गया ट्रक ड्राइवर

# क्रिकेट बैकग्राउंड पर बेस्ड ‘जर्सी’ फिल्म का पोस्टर रिलीज, शाहिद कपूर ने लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

# ब्राजील में भी Omicron ने दी दस्तक, साउथ अफ्रीका से लौटे 2 यात्री मिले संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com