कन्नौज : नशीला पदार्थ पिलाकर चलती कार में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, चिकित्सक पर भी लगे आरोप

By: Ankur Mon, 23 Aug 2021 11:53:40

कन्नौज : नशीला पदार्थ पिलाकर चलती कार में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, चिकित्सक पर भी लगे आरोप

उत्तरप्रदेश में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नशीला पदार्थ पिलाकर चलती कार में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। बेहोशी की हालत में एक्सप्रेसवे पर उतार दिया। नर्स के साथ ही काम करने वाले एक चिकित्सक पर आरोपियों से कार्रवाई का डर दिखाकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि चिकित्सक और नर्स लापता हैं और उनके मोबाइल बंद हैं। अस्पताल संचालक का कहना है कि घटना के बाद अस्पताल की बदनामी देखते हुए नर्स और डॉक्टर दोनों को निकाल दिया है। अब दोनों के मोबाइल फोन बंद बताए गए हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

नगर के बिधूना रोड पर निजी अस्पताल में मथुरा निवासी डॉक्टर व नर्स नौकरी करते हैं। आरोप है कि 19 अगस्त की शाम खड़िनी इलाके की एक महिला मरीज के साथ चार तीमारदार युवक आए। शाम के समय इन चारों युवकों ने नर्स से नजदीकी बढ़ाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिला दी। इससे वह बेहोश हो गई। शाम को चारों युवक नर्स को कार में डालकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए और उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के बाद नर्स को बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए। नर्स अस्पताल पहुंची।

यहां अपने साथी चिकित्सक को आपबीती बताई। चिकित्सक ने महिला मरीज के साथ आए युवकों के परिजनों से कार्रवाई का भय दिखाकर लाखों रुपये ऐंठ लिये। वसूले गए रुपयों में से चिकित्सक ने नर्स को भी कुछ धनराशि की पेशकश कर समझौते का दबाव बनाया। नर्स ने मना कर दिया। वह कार्रवाई की बात कहकर थाने जाने लगी, जिसपर चिकित्सक आननफानन में नर्स को बहाने से कार में बैठाकर भाग निकला।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : पुलिस के हथ्ते चढ़े तीन तस्कर, बरामद हुआ 12 लाख रुपये का गांजा

# राजस्थान : तीसरी लहर की चेतावनी के बीच मिले बुरे संकेत, आज नहीं हुआ एक भी मरीज रिकवर

# ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, एक साल का मासूम खेलते-खेलते 12वें फ्लोर से गिरा नीचे; पहले जन्मदिन पर मौत

# हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना मौतों का कहर, 2030 पर पहुंच गई सक्रिय मामलों की संख्या

# उत्तराखंड में 22 नए कोरोना संक्रमितो के सामने 24 मरीज हुए रिकवर, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com