जयपुर : गांधीजी की प्रतिमा पर मास्क लगाकर किया गया लोगों को जागरूक, रेलवे की अनूठी पहल

By: Ankur Wed, 28 Apr 2021 12:35:46

जयपुर : गांधीजी की प्रतिमा पर मास्क लगाकर किया गया लोगों को जागरूक, रेलवे की अनूठी पहल

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क लगाने जैसे जरूरी काम में कोताही कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और अन्य संस्थाओं द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही हैं कि कोरोना नियमों का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोके। इसी कड़ी में जयपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर मास्क लगाकर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया। ताकि लोग इस महामारी के प्रति सजग हो सके।

जयपुर जंक्शन पर बनी महात्मा गांधी की मूर्ति पर मास्क लगाकर लोगों से महामारी से बचने का संदेश दिया है। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि उन्नीसवीं सदी में गांधीजी ने जिस तरह लोगों के अधिकारों के लिए सत्याग्रह किया था। वैसे ही वे अब लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मास्क लगाने का आग्रह कर रहे हैं। क्योंकि लोगों को इस बीमारी में लोगों की सावधानियां ही बचा सकती है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : कोरोना का तांडव मचा रहा तबाही, बना एक ही दिन में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड

# राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर, 3289 नए केस और गई 21 जान, 100651 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

# भीलवाड़ा : कोरोना से अब तक हुई 299 माैतें, मंगलवार काे आए 411 नए संक्रमित

# नागौर : कोरोना ने लिया विकराल रूप, जिले में मिले 178 नए मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12670

# सीकर : कोरोना से हालात बन रहे चिंताजनक, मंगलवार को मिले 750 पॉजिटिव और गई 6 की जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com