जयपुर शहर के तूंगा इलाके में एक युवती का ब्लाइंड मर्डर हुआ था जिसका खुलासा अब पुलिस ने कर दिया हैं। इस वारदात के पीछे युवती का ममेरा भाई निकला। पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से शव की शिनाख्त की। फिर 48 घंटे के भीतर ही विक्रम को गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार करने पर केस का खुलासा किया।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम मीणा (23) है। वह तूंगा का रहने वाला है। उसका अपनी बुआ की लड़की से अफेयर चल रहा था। जिसकी करीब सात महीने पहले ही शादी हुई थी। प्रेम प्रसंग में नजदीकियों के चलते मृतका ने विक्रम पर शादी का दबाव डालना शुरु कर दिया। तब विक्रम ने बहन की हत्या की साजिश रची।
21 दिसंबर को विक्रम ने बुआ की लड़की को पत्नी के रूप में रखने की बात कहकर बुलाया। इसके बाद उसे अपने दोस्त की बाइक पर बैठाकर अपने गांव ले आया। वहां आधी रात को विक्रम ने मौका पाकर युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके पास रखे जेवर चुराकर अपने पास रख लिए। फिर शव को खेत में ही घसीटकर दूर ले गया। वहां फावड़े से गड्डा खोदकर शव को गाड़ दिया। अगले दिन युवती के गायब होने पर उसके पिता ने तूंगा थाने में केस दर्ज करवाया। वहीं, विक्रम के खेत में अगले दिन स्थानीय लोगों को शव नजर आया। तब पुलिस को सूचना दी।