कोटा : कोविड केयर सेंटर का माहौल सकारात्मक बनाने के लिए लिया गया योग-ध्यान का सहारा, मरीज के साथ स्टाफ भी करता है आरती

By: Ankur Sat, 08 May 2021 7:13:56

कोटा : कोविड केयर सेंटर का माहौल सकारात्मक बनाने के लिए लिया गया योग-ध्यान का सहारा, मरीज के साथ स्टाफ भी करता है आरती

कोरोना के इस समय में संक्रमित व्यक्ति की सेहत में सुधार के लिए सबसे जरूरी हैं उसके आसपास के वातावरण का सकारात्मक होना। ऐसे में कोटा विश्वविद्यालय में बने कोविड केयर सेंटर का माहौल सकारात्मक बनाने के लिए योग-ध्यान का सहारा लिया जा रहा हैं जहां देर शाम होते ही मंदिर एक आगे मरीज के साथ स्टाफ भी आरती करता हैं। इस दौरान पीपीई किट में मेडिकल स्टाफ के साथ मरीजों ने भी प्रभु का गुणगान करते हुए इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। सामूहिक आरती हुई। इससे मरीजों का तनाव तो दूर होगा ही, माहौल भी बदलेगा। इसके अलावा, इस सेंटर में योग-ध्यान, गीत-संगीत के माध्यम से भी मरीजों के लिए माहौल सामान्य बनाने का प्रयास होता है।

चिकित्सा विभाग विभाग व एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (एएसडब्ल्यूएस) की ओर से तैयार इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों व तीमारदारों को पाॅजिटिव माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि मरीज अच्छा महसूस करें और जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें। इसे ध्यान में रखते हुए केयर सेंटर में मरीजों के लिए तैयार किए गए वार्डों में एलईडी टीवी लगाए गए हैं। इसके अलावा तीमारदारों की सेहत बनी रहे, इसके लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास कराया जा रहा है। म्यूजिक सिस्टम से माहौल खुशनुमा बनाया जा रहा है। यहां एक मंदिर भी स्थापित किया गया है, जिसमें सुबह शाम आरती की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# लखनऊ : बैंकाक से आई कॉलगर्ल की कोरोना से हुई मौत, दूतावास से संपर्क कर कराया अंतिम संस्कार

# जेल से छूटे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोर्चरी में चूहे खा गए शव की आंख

# उत्तरप्रदेश : सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, पहले हंसिए से पत्नी का काटा गला फिर खुद फंदे पर झूला

# Delhi COVID-19: 24 घंटे में 332 लोगों की मौत, मिले 17,364 नए कोरोना मरीज

# हरियाणा: खट्टर सरकार का बड़ा फैसला - गांव-गांव में होगी कोरोना जांच, बनाईं 8000 टीमें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com