सीकर : रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले दो शातिर हुए गिरफ्तार, पूछताछ जारी

By: Ankur Sat, 25 Sept 2021 1:24:08

सीकर : रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले दो शातिर हुए गिरफ्तार, पूछताछ जारी

26 सितंबर को राजस्थान में रीट परीक्षा आयोजित होनी हैं और पुलिस प्रशासन इस परीक्षा को नकल से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इस बीच कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार रात रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार व कई परीक्षार्थियों की मार्कशीट व ब्लैंक चेक जब्त किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील कुमार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। दोनों आरोपी रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर परीक्षार्थियों को झांसे में लेकर उनसे 10 लाख से 17 लाख रुपए लेते हैं।

कोतवाली पुलिस थाने के विजेंद्र सिंह ने बताया कि रीट परीक्षा के मद्देनजर लगातार थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही है। देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि बजरंग कांटा के पास दो युवक एक गाड़ी में बैठ कर रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर परीक्षार्थियों से रुपयों का कलेक्शन कर रहे हैं। सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक कार में दो युवक बैठे मिली। पूछताछ करने के साथ कार की तलाशी ली तो उसमें कई परीक्षार्थियों की मार्कशीट व ब्लैंक चेक मिले। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार (31) निवासी हांसपुर श्रीमाधोपुर सीकर और सुरजीत सिंह चौधरी (26) निवासी गोपालपुरा मारखी अमरसर जयपुर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से कार व दस्तावेज जब्त किए गए।

ये भी पढ़े :

# PM मोदी गए अमेरीका तो राखी सावंत ने कर डाली अजीब डिमांड, कहा - मेरे लिए कुछ शॉपिंग कर लेना

# शिल्पा ने बुरे दौर से निकल की रिकवरी! शर्लिन चोपड़ा ने फिर साधा निशाना, साथ दिखे शमित-राकेश

# बिहार के सुपौल से सामने आया चौकाने वाला मामला, कब्र से गायब हुए मृत बच्चों के शव!

# जयपुर : रीट की परीक्षा देने सीकर जा रही थी अभ्यर्थियों से भरी वैन, ट्रक से भिडंत में गई 6 की जान

# IPL-14 : रुतुराज दिग्गजों को पछाड़ दूसरे नंबर पर, टिम डेविड के खाते में यह रिकॉर्ड, ब्रावो...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com