मणिपुर में बीते कई महीनों से जारी हिंसा के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इम्फाल स्थित राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र राज्यपाल को सौंप दिया।
इससे पहले, एन बीरेन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वह शनिवार को विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए थे और आज उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात की।
गौरतलब है कि मणिपुर विधानसभा का सत्र 10 फरवरी से शुरू होना था। इसके मद्देनजर, दिल्ली रवाना होने से पहले एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री सचिवालय में भाजपा नीत गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में करीब 20 विधायक मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक इसलिए आयोजित की गई क्योंकि विपक्षी कांग्रेस, सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही थी।