राजस्थान के कोटपूतली में एक पिता अपनी बेटी को ससुराल छोड़ने गया, लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की गई। बेटी के ससुराल वालों ने उसे लकड़ी के बांस से बांध दिया और महिलाओं ने चप्पल से पीटा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
पीड़ित रोहिताश, जो देवता गांव का निवासी है, ने रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार शाम 7 बजे अपनी बेटी संगीता और उसके बच्चों को ससुराल छोड़ने गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती गया था। वहां बेटी के ससुराल वालों—गजराज, रबी, मनोज, बीना, रेखा, सुनील और चार-पांच अन्य लोगों ने उसे गाली देकर मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों ने जबरन उसे लकड़ी के बांस से बांध दिया और डंडों, चप्पलों, मुक्कों से पिटाई की। इस दौरान उन्होंने रोहिताश के गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए छीन लिए। मारपीट में उसके कपड़े भी फट गए। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागा और कोटपूतली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस जांच में सामने आया आपसी विवाद
थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है। रोहिताश की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।