महाराष्‍ट्र में कोरोना ब्लास्ट, मिले 63 हजार से ज्यादा नए मरीज, 349 की मौत

By: Pinki Sun, 11 Apr 2021 10:28:53

महाराष्‍ट्र में कोरोना ब्लास्ट, मिले 63 हजार से ज्यादा नए मरीज, 349 की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 63,294 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 349 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 34,008 लोग ठीक भी हुए हैं। आज मिले मरीजों के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 7 हजार 245 पहुंच गई है। वहीं अब तक 27 लाख 82 हजार 161 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोविड-19 से अब तक 57,987 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 65 हजार 587 हो गई है।

बढ़ते मामलों को लॉकडाउन लगाने के फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार ने रविवार को टास्क फोर्स की अहम बैठक की। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे 8 दिन के लॉकडाउन के पक्ष में दिखे। जबकि टास्क फोर्स के कुछ सदस्यों का कहना है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए 14 दिनों के कड़े लॉकडाउन की जरूरत है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर एक से दो दिन में फैसला हो सकता है। इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक में कोरोना की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की। महाराष्ट्र सरकार हफ्ते के सातों दिन लॉकडाउन के पक्ष में है। राज्य में फिलहाल शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। राज्‍य भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आज कहा, ‘सर्वदलीय बैठक में हालांकि लॉकडाउन पर कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री सख्त लॉकडाउन के पक्ष में लगते हैं।’ बैठक में दो घंटे से भी ज्यादा समय तक राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के संदर्भ में उचित फैसला 14 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। मंत्री ने कहा, 'आज की बैठक में लॉकडाउन की अवधि और इससे होने वाली आर्थिक गिरावट से कैसे निपटना है, इस पर चर्चा हुई। कार्य बल का यह मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस के हालात ऐसे हैं कि लॉकडाउन की जरूरत है।'

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया, 'प्रदेश कार्य बल के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन व बिस्तरों की उपलब्धता, रेमडेसिविर के इस्तेमाल, उपचार के नियमों, उपलब्ध केंद्रों की क्षमता बढ़ाने, कोविड नियमों के उल्लंघन पर पाबंदियां और जुर्माना लगाने पर चर्चा की।'

बैठक में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। ठाकरे का सोमवार को वित्त और अन्य सरकारी विभागों से परामर्श करने का कार्यक्रम है और इस हफ्ते, बाद में मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़े :

# Rajasthan News: CM गहलोत ने कहा - इस बार गांवों में भी फैल रहा कोरोना, रोजी-रोटी बचाने के लिए नहीं लगा रहे लॉकडाउन

# UP Corona Updates: कोरोना ने यूपी में तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 15,353 मरीज, 67 लोगों की हुई मौत

# दिल्ली: कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, मिले 10774 नए संक्रमित, 48 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com