महाकुंभ में भीषण आग, कई शिविर जलकर राख, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान
By: Sandeep Gupta Sun, 19 Jan 2025 5:53:29
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार (19 जनवरी 2025) को भीषण आग लगने की घटना सामने आई। यह आग इतनी विकराल थी कि दूर से ही आग का गुबार दिखाई दे रहा था। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज कर दी गईं। आग की वजह से आसपास के शिविरों में रखा गैस सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
यह आग महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास लगी थी। आग ने पहले विवेकानंद शिविर को अपनी चपेट में लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग किसी चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। इस आग ने 20 से 25 टेंटों को जलाकर राख कर दिया।
दमकल विभाग ने अपनी टीमों के साथ आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आग से कई शिविर पूरी तरह जल गए हैं। निर्मल आश्रम के स्वामी श्री गोपी हरि जी महाराज ने बताया कि आग की वजह से 6 सिलिंडर फट गए, जबकि बाकी सिलिंडर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगभग 10,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैली थी, जहां पूरे क्षेत्र का कपड़ा जलकर राख हो गया है और केवल बांस-बल्लियां ही बची हैं।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: The fire that broke out in #MahaKumbhMela2025 was brought under control.
— ANI (@ANI) January 19, 2025
As per officials, the fire broke out in the tents of Gita Press. No casualties were reported in the incident.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/DCcxna87ke
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: The fire that broke out in #MahaKumbhMela2025 has been brought under control pic.twitter.com/ECdae31X4Q
— ANI (@ANI) January 19, 2025
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: The fire that broke out in #MahaKumbhMela2025 has been brought under control. No causality has been reported. Police, fire administration and SDRF are present at the spot pic.twitter.com/YjvMkuoYxB
— ANI (@ANI) January 19, 2025
घटना के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी श्रद्धालु आग के प्रभाव में न आए।
इस घटना में अब तक किसी भी श्रद्धालु के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है। राहत कार्यों के दौरान प्रशासन ने आसपास के शिविरों को खाली करवा लिया और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
ये भी पढ़े :
# महाकुंभ: नागा साधु बनने की 3 स्टेज, खींची जाती है जननांग की नस, अखाड़े वाले घर जाकर करते हैं पड़ताल
# महाकुंभ में जूना अखाड़े की 200 महिलाएं होंगी दीक्षित, गुरु मंत्र से संवारेंगी नया आध्यात्मिक जीवन