मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, 29 अगस्त से 3 सितंबर के बीच ज्यादातर जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना

By: Pinki Sat, 28 Aug 2021 1:17:21

मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, 29 अगस्त से 3 सितंबर के बीच ज्यादातर जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि 29 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रदेश भर के ज्यादातर जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि सुबह से धूप चटकने के बाद शाम को मौसम में अचानक से बदलाव होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में अभी भी सामान्य से 5% से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। भारी बारिश और बाढ़ के बावजूद प्रदेश भर के 33 जिले अभी भी सूखे के संकट से जूझ रहे हैं। मध्य प्रदेश के 33 जिलों को अभी भी बारिश की दरकार है। अनूपपुर 5%, बालाघाट 39%, छतरपुर 25%, छिंदवाड़ा 17%, दमोह 44%, डिंडोरी 14%, जबलपुर 42%, कटनी 34%, मंडला 23%, पन्ना 37%, सागर 17%, सिवनी 30%, टीकमगढ़ 9% ही बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 3 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में कल से एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगमी रविवार से 3 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में प्रदेश भर में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

मध्य प्रदेश के सागर, भोपाल होशंगाबाद, ग्वालियर संभागों के जिलों में, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर जिला में चमक के साथ आने वाले 24 घंटों में बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि शहडोल रीवा संभागों के जिलों कटनी जबलपुर नरसिंहपुर जिला में चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com