कानपुर : 9वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम अनलॉक कराने के चक्कर में पिता के खाते से उडाए पांच लाख रूपये

By: Ankur Thu, 02 Sept 2021 11:29:08

कानपुर : 9वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम अनलॉक कराने के चक्कर में पिता के खाते से उडाए पांच लाख रूपये

आज के समय तकनिकी का हैं जिसमें बच्चे दिनभर मोबाइल पर कई तरह के ऑनलाइन गेम खेलते हुए नजर आ जाते हैं। लेकिन ये ऑनलाइन गेम कईयों के खातों से रूपये निकलने का कारण भी बने हैं। इसका एक मामला सामने आया हैं उत्तरप्रदेश के कानपुर से जहां नवाबगंज में 9वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम के फेर में पिता के खाते से पांच लाख रुपये गंवा दिए। जितनी बार भी पेमेंट किया जाता था उसका एक मैसेज छात्र के पिता के मोबाइल पर आता था। पिता को न पता चले इसलिए छात्र वह मैसेज डिलीट कर देता था। यही वजह है कि चंद्रशेखर को पैसे निकलने की जानकारी ही नहीं हो सकी। जब पता चला कि उन्होंने बेटे को फटकार लगाई और पुलिस को सूचना दी।

नवाबगंज के श्रीराम कृष्ण एस्टेट निवासी चंद्रशेखर लेबर डिपार्टमेंट में स्टेनो हैं। उनका बेटा 9वीं कक्षा में है। छात्र फ्री फायर गेम ऑनलाइन खेलता था। करीब तीन सप्ताह पहले दो स्टेज पार करने के बाद उसका गेम लॉक हो गया। छात्र के मुताबिक गेम को कैसे अनलॉक किया जाए इसके लिए उसने यूट्यूब पर सर्च किया। एक वीडियो के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर मिला। उससे उसने संपर्क किया। जिस शख्स ने फोन पर बात की उसने दावा किया वह गेम अनलॉक कर देगा।

इसके लिए 750 रुपये लगेंगे। छात्र ने पिता के मोबाइल से रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद दूसरी बार में भी इतनी रकम ट्रांसफर की। बाद में साइबर ठग ने 20 दिनों के भीतर एक के बाद एक ट्रांजेक्शन कर कुल पांच लाख रुपये खाते से उड़ा दिए। जब उसके परिजनों को पता चला तो छात्र ने सच्चाई बता दी। बुधवार को छात्र के पिता ने केस दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की है। फिलहाल जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है उनको फ्रीज कराया गया है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के खिलाफ जंग में मिलेगी जीत! इन तीन प्रदेशों में हर वयस्क को लग चुकी टीके की पहली खुराक

# सिद्धार्थ शुक्ला के रात में, फिर सुबह सीने में दर्द हुआ, पानी पीते-पीते हुए बेहोश; फिर नहीं उठे

# हिमाचल में नहीं लग पा रहा कोरोना से हो रही मौतों पर अंकुश, आज भी गई एक मरीज की जान, 198 नए संक्रमित

# पैदा होते ही 60 साल की बूढ़ी महिला जैसी दिखने लगी बच्ची, पूरी चमड़ी में पड़ी हुई थी झुर्रिया

# इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23 हजार रन कोहली के नाम, एंडरसन ने पुजारा के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com