स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर वार पड़ा उल्टा, जब भीड़ से पूछा - कांग्रेस ने क्या आपका लोन माफ किया? तो भीड़ चिल्लाकर बोली- हां, हो गया

By: Pinki Thu, 09 May 2019 08:23:18

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर वार पड़ा उल्टा, जब भीड़ से पूछा - कांग्रेस ने क्या आपका लोन माफ किया? तो भीड़ चिल्लाकर बोली- हां, हो गया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रचार कर रही थीं। भोपाल से 200 किलोमीटर दूर अशोकनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए जब भीड़ से पूछा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विधानसभा चुनाव में किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था, क्या वह हो गया। इसके बाद रैली में मौजूद भीड़ ने चिल्लाने लगी, 'हां, हो गया।' इसका वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने टि्वटर पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भीड़ स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सवाल का जवाब देती है तो उन्होंने भाषण थोड़ी देर के लिए रोक दिया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की हुई किरकिरी: स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है।' साथ ही लिखा है, 'अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है। अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ।'

वहीं बुधवार को मध्य प्रदेश के ही सागर में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी की राजनीति अब इतने निम्न स्तर की हो चुकी है कि राहुल गांधी के सहायक कहते हैं कि पचास करोड़ रूपए दे दो तो हम मोदी को मौत के घाट उतार देंगें। ईरानी जाहिर तौर पर उस वीडियो के संदर्भ में बोल रही थी जिसमें बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव, जिसका बनारस से सपा उम्मीदवार के दौर पर नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है, कथित तौर पर मोदी की हत्या की बात कह रहा है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि जिनके साथ उन्होंने (कांग्रेस) गठबंधन किया है उनके प्रत्याशी यह कह रहे हैं कि अगर उनको पैसा दिया जाए तो मोदी को मौत के घाट उतारना चाहते हैं। ऐसे लोगों से हाथ मिला रही है कांग्रेस पार्टी। स्मृति ने सवाल किया कि क्या यही वो तथाकथित प्यार है जो राहुल गांधी मोदी के प्रति दिखा रहे हैं।'

साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता ने देखा है कि राहुल गांधी ने दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में जाकर उन लोगों का समर्थन किया जिन्होंने नारे लगाए थे ‘भारत तेरे टुकड़े होगें'। स्मृति ने कहा, "यही नहीं। कांग्रेस के नेताओं ने देश के सेना प्रमुख को ‘गुंडा' और वायुसेना प्रमुख को ‘झूठा' कहा।' प्रधानमंत्री मोदी को गरीब मां का बेटा बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों को यह बताने आईं हूं कि गरीब मां का बेटा प्रधानसेवक बना तो पिछले पांच सालों में करोड़ों महिलाओं को शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन व करोड़ों युवाओं को मुद्रा योजना का सहारा मिला।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com