कोलकाता डॉक्टर बलात्कार मामला: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत मिली

By: Rajesh Bhagtani Fri, 13 Dec 2024 6:02:29

कोलकाता डॉक्टर बलात्कार मामला: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत मिली

कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को शुक्रवार को आरजी कर जूनियर डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामले में जमानत मिल गई।

सीबीआई द्वारा 90 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने में विफल रहने के बाद सियालदह में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अतिरिक्त अदालत ने जमानत दे दी। जमानत 2,000 रुपये के जमानत बांड और आरोपी को सीबीआई के समक्ष बुलाए जाने पर उपस्थित होने की शर्त पर दी गई।

हालांकि, वित्तीय अनियमितताओं के एक अन्य मामले में आरोपी घोष को जेल की हिरासत में ही रहना होगा।

अदालत में सीबीआई ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उनकी जांच अभी भी जारी है।

इस साल 9 अगस्त को हुई इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। बलात्कार और हत्या के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ़्तार किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com