यूपी: बाबर की पीट पीटकर हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश
By: Priyanka Maheshwari Mon, 28 Mar 2022 10:33:48
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में मुस्लिम युवक की हत्या पर दुख जताते हुए मामले में जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। घटना कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव की है। यहां बाबर ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था। इतना ही नहीं बीजेपी सरकार बनने के बाद उसने मिठाई भी बांटी। इसके बाद उसके ही पड़ोसी ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित को अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई चंदे आलम ने बताया कि बाबर ने 10 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गांव में मिठाई बांटी थी। इस वजह से उसके पड़ोसी नाराज थे। इसके बाद 20 मार्च को दुकान से लौटने के बाद बाबर ने 'जय श्रीराम' का नारा लगा दिया। इसके बाद पट्टीदार अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ उस पर हमला बोल दिया। सभी ने मिलकर उसके साथ जमकर पिटाई की।
मृतक की पत्नी फातमा ने बताया कि पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बाबर को पीटा था। जान बचाने के लिए बाबर अपनी छत पर चढ़ गया, लेकिन वहां भी पड़ोसी पहुंच गए और छत से बाबर को नीचे फेंक दिया। वहीं मृतक की मां जैबुन्निशा ने कहा कि छत से गिरे बाबर को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई।