2 News : खुशी का खुलासा, अभी तक किसी ने नहीं किया प्रपोज, इन्होंने बताया अपने दूसरे बेटे का नाम

By: Rajesh Mathur Sat, 25 Jan 2025 8:25:58

2 News : खुशी का खुलासा, अभी तक किसी ने नहीं किया प्रपोज, इन्होंने बताया अपने दूसरे बेटे का नाम

बोनी कपूर व श्रीदेवी की बेटी तथा जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खुशी की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो लंबे समय से कहा जा रहा है कि वह एक्टर वेदांग रैना के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने साल 2023 के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मूवी ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था।

तब से दोनों को कई बार साथ देखा गया है, जिससे उनकी डेटिंग को लेकर अटकलों को बल मिला है। पिछले दिनों वेदांग, खुशी की पजामा थीम वाली बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जिसमें उनके सबसे करीबी दोस्त भी शामिल थे। अभी तक खुशी और वेदांग दोनों ने ही रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं बोला। इस बीच खुशी ने अपनी लव लाइफ के बारे में एक दिलचस्प बात शेयर की है। खुशी ने खुलासा किया कि उन्हें कभी प्रपोज नहीं किया गया।

एक रैपिड-फायर इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह अपने फोन में कौनसा रोमांटिक पल कैद करना चाहेंगी। इस पर खुशी ने जवाब दिया, “जरूरी नहीं, लेकिन अगर मुझे एक चीज चुननी पड़े, तो मैं प्रपोजल कहूंगी।” जब उनसे पूछा गया कि क्या पिछले किसी प्रपोजल ने उन पर कोई प्रभाव छोड़ा है, तो उन्होंने खुलकर स्वीकार किया, “मुझे अभी तक प्रपोज नहीं किया गया है।” इस बयान के बाद फैंस सोच में पड़ गए हैं। उन्हें लग रहा था कि वेदांग उन्हें प्रपोज कर चुके होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है।

khushi kapoor,actress khushi kapoor,vedang raina,actor vedang raina,khushi vedang,khushi propose,the archies movie,loveyapa,sana khan,anas saiyad,sana bigg boss 6,sana jai ho

सना खान व मुफ्ती अनस सैयद ने 5 जनवरी को किया था दूसरे बेटे का स्वागत

बिग बॉस 6’ की कंटेस्टेंट रहीं सना खान ने 5 जनवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्मे दिया था। अब उन्होंने बेटे का नाम अपने फैंस के साथ शेयर किया है। सना ने आज शनिवार (25 जनवरी) को इंस्टा ग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने बच्चे का क्या नाम रखा है। सना ने वीडियो में लिखा है, “ओ अल्लाह, सारी तारीफें, दुआएं और कृपा आपकी ही हैं। हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इंसाफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना। अल्लाह उन्हें सेहत, खुशहाली और बरकत से भरी जिंदगी दे। हमने अपने प्रिंस का नाम सैय्यद हसन जमील रखा है।”

सना के पहले बेटे का नाम तारिक जमील है। तारिक के जन्म के ठीक 9 महीने बाद सना की दूसरी प्रेग्नेंसी हुई और प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर के दौरान उन्होंने यह गुडन्यूज शेयर की थी। इसके बाद अपने व्लॉग में सना ने बच्चे के नामकरण के बारे में बात की थी। अनस ने खुलासा किया था कि अगर लड़की हुई तो वो F, Z या K से नाम रखेंगे। अगर उनका लड़का हुआ तो T, K या M से नाम होगा।

बता दें कि सना ने ‘हल्ला बोल’, ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। BB 6 के अलावा सना ने ‘झलक दिखला जा 7’, ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 6’ जैसे कई रियलिटी शो में भी काम किया है। सना ने साल 2020 में अचानक ग्लैमर इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया था और मुफ्ती अनस सैयद के साथ उसी साल 21 नवंबर को सूरत में शादी कर ली।

ये भी पढ़े :

# 2 News : कपिल ने शुरू की ‘किस किसको प्यारू करूं 2’ की शूटिंग, सिराज के साथ लग रहीं इनकी डेटिंग की अटकलें

# अक्षय कुमार की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बनी स्काई फोर्स, निर्माताओं ने जारी किया नया पोस्टर

# ECR : अप्रेंटिस के 1154 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

# जम्मू कश्मीर: कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत का ट्रायल रन शुरू, 3 घंटे में पूरी की 150 किलोमीटर की दूरी

# ICC ने की 2024 T20I टीम की घोषणा, रोहित शर्मा कप्तान, चार भारतीय भी शामिल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com