आज से फिर पटरियों पर दौड़ने लगेगी कासगंज-भरतपुर मेल एक्सप्रेस, किराए में हुआ बदलाव

By: Ankur Mon, 18 Oct 2021 10:43:47

आज से फिर पटरियों पर दौड़ने लगेगी कासगंज-भरतपुर मेल एक्सप्रेस, किराए में हुआ बदलाव

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में कई ट्रेन के पहिए थम गए थे जिन्हें अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा हैं। रेलवे ने आमजन को सौगात देते हुए एक बार फिर से कासगंज-भरतपुर ट्रेन को पटरियों पर दौडाने का फैसला किया हैं और आज सोमवार 18 अक्टूबर से यह ट्रेन आमजन की सेवा में शुरू हो जाएगी। लोगों को मथुरा, हाथरस और कासगंज जाने के लिए रोडवेज बस और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा था। हांलाकि अब इस ट्रेन का किराया बदलते हुए बढ़ाया गया हैं। जहां पहले जहां यात्री को मथुरा के 20 रुपए देने पड़ते थे अब 40 रुपए किराया लिया जाएगा।

स्टेशन प्रबंधक ओपी मीना ने बताया कि कासगंज-भरतपुर ट्रेन कासगंज से शाम 5:35 बजे भरतपुर के लिए रवाना होगी। ट्रेन हाथरस, मथुरा, अछनेरा, इकरन, नोह बछामदी होते हुए रात 11:30 बजे भरतपुर आएगी। यह ट्रेन 19 अक्टूबर को सुबह 5:55 बजे इसी रूट से रवाना होकर सुबह 10:55 बजे कासगंज पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार कोरोनाकाल से पहले मथुरा के 20 रुपए और कासगंज के 40 रुपए किराया था। अब यात्रियों से मेल एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा। अब मथुरा के 40 रुपए, हाथरस के 40 रुपए और कासगंज के 70 रुपए किराया लिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : कोरोना ने बदला स्कूलों का गणित, प्राइवेट में कम हुए 21.66 लाख तो सरकारी में बढ़े 11.22 लाख स्टूडेंट्स

# सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, जान बचाने के लिए 5वीं मंजिल से कूदे मजदूर, 2 की मौत

# सवा तीन साल के सत्यम ने दर्ज कराया इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम, बना कम उम्र का धावक

# दौसा : सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुसा मिनी ट्रक और कार, एक की मौत जबकि 2 घायल

# पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, 6 गाड़ियां आपस में टकराईं; 3 लोगों की मौके पर ही मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com