जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की ओर से पत्रकारों को हेल्थ स्कीम का लाभ दिलाने के प्रयास रंग लाए हैं। जार के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक और प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा समेत समस्त कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से व्यक्तिगत मिलकर अनुरोध किया था कि पत्रकारों को हेल्थ स्कीम का लाभ जल्द से जल्द दिलाया जाए। सीएम ने आश्वस्त किया था कि उनकी यह माँग जल्द पूरी की जाएगी। साथ ही आवास योजना पर भी सकारात्मक रवैया दिखाया था। इसके लिए जार ने सीएम का आभार जताया है।
सीएम भीलवाड़ा से करेंगे शुरूआत
राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम (आरजेएचएस) योजना की शुरूआत राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। वे राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को इस हेल्थ स्कीम के कार्ड प्रदान करेंगे। सरकार ने 2024 के बजट में इसकी घोषणा की थी। इस योजना के तहत अधिस्वीकृत पत्रकारों को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
आरजेएचएस योजना में दस लाख का होगा इलाज
राजस्थान देश का पहला प्रदेश होगा जहाँ पत्रकारों के परिवार की चिकित्सा के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम (आरजेएचएस) लागू की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत अधिस्वीकृत पत्रकारों को निगम, प्राधिकरण और बोर्ड आदि के कर्मचारियों की तर्ज पर अधिकतम दस लाख रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से चिकित्सा सुविधा मिलेगी।