जयपुर में दोहराई गई मेरठ की मुस्कान जैसी हैवानियत, पति को मारा, प्रेमी संग बाइक पर 5KM तक लाश लेकर घूमी पत्नी

By: Jhanvi Gupta Thu, 20 Mar 2025 11:05:32

जयपुर में दोहराई गई मेरठ की मुस्कान जैसी हैवानियत, पति को मारा, प्रेमी संग बाइक पर 5KM तक लाश लेकर घूमी पत्नी

मेरठ की मुस्कान का बेरहम चेहरा जिसने भी देखा, सहम गया था। अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर, शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट से भर दिया, ताकि उसका राज कभी खुल न सके। ठीक इसी तरह की सनसनीखेज घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सामने आई है।

यहां गोपाली नाम की महिला ने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर अपने पति धन्नालाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने लाश को बाइक पर रखा और करीब पांच किलोमीटर तक शहर में घूमते रहे, ताकि सही जगह तलाश कर उसे ठिकाने लगाया जा सके। बाद में एक सुनसान इलाके में पहुंचकर शव को जलाने की कोशिश की, ताकि किसी को इस वारदात का कोई सुराग न मिले। 42 वर्षीय गोपाली देवी जयपुर साउथ की रहने वाली थी। उसका पति धन्नालाल सब्जी बेचने का काम करता था, जबकि गोपाली, अपने से 12 साल छोटे 30 वर्षीय दीनदयाल की दुकान पर काम करती थी। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। जब धन्नालाल को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने विरोध किया। यही विरोध उसके लिए जानलेवा साबित हुआ।

हत्या के बाद राज़ छिपाने की खौफनाक कोशिश

गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद वे लाश को ठिकाने लगाने के लिए इधर-उधर घूमते रहे। उनका मकसद था कि किसी भी तरह से सबूत मिटा दिए जाएं, ताकि कोई उन तक न पहुंच सके।

यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है। यहां जयपुर साउथ की रहने वाली 42 वर्षीय गोपाली देवी का विवाह धन्नालाल सैनी से हुआ था, जो सब्जी बेचने का काम करता था। वहीं, गोपाली एक दुकान पर काम करती थी, जिसका मालिक 30 वर्षीय दीनदयाल था।

समय के साथ गोपाली और दीनदयाल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं, और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। दिलचस्प बात यह थी कि दीनदयाल, गोपाली से 12 साल छोटा था। धीरे-धीरे यह रिश्ता गोपाली के पति धन्नालाल को खटकने लगा। जब उसे संदेह हुआ, तो उसने सच जानने के लिए एक दिन अचानक दीनदयाल की दुकान पर पहुंचने का फैसला किया।

प्रेमी की दुकान पर काम करती थी पत्नी, बना जानलेवा रिश्ता

जयपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई, जहां एक अवैध प्रेम संबंध ने एक निर्दोष की जान ले ली। गोपाली देवी, जो अपने पति धन्नालाल के मना करने के बावजूद प्रेमी दीनदयाल की दुकान पर काम करने जाती थी, आखिरकार एक खतरनाक साजिश का हिस्सा बन गई।

धन्नालाल को जब अपनी पत्नी और दीनदयाल के रिश्ते का अंदाजा हुआ, तो उसने गोपाली को वहां काम करने से रोकने की कोशिश की। लेकिन गोपाली नहीं मानी और लगातार दीनदयाल के संपर्क में रही। इसी बीच, बदले की आग में जल रहे दीनदयाल ने गोपाली को उकसाया कि वे धन्नालाल को हमेशा के लिए रास्ते से हटा दें। दोनों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची।

हत्या और लाश ठिकाने लगाने की खौफनाक साजिश


एक दिन, मौका देखकर गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल की हत्या कर दी। लेकिन हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाना उनके लिए एक नई समस्या बन गया। दोनों ने धन्नालाल के शव को एक बोरे में भरा और दीनदयाल ने बाइक उठाकर गोपाली को पीछे बैठा लिया। बीच में उन्होंने बोरे में बंद लाश रखी और सुनसान जगह की तलाश में पांच किलोमीटर तक शहर में घूमते रहे।

इस दौरान, सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों को बाइक पर लाश लेकर जाते हुए देखा गया। उनका यह खौफनाक अपराध धीरे-धीरे बेनकाब होने लगा, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

दिनदहाड़े बाइक पर लाश लेकर घूमते रहे, CCTV में कैद हुए


जयपुर में हुए इस दिल दहला देने वाले अपराध की तस्वीरें CCTV में कैद हो गईं। वीडियो फुटेज में देखा गया कि गोपाली बाइक के पीछे बैठी हुई थी और बीच में रखे एक बोरे को कसकर पकड़े हुए थी। इस बोरे में उसके ही पति धन्नालाल की लाश थी। दिनदहाड़े शहर की सड़कों पर दोनों घूमते रहे, लेकिन किसी को शक तक नहीं हुआ। कुछ घंटों तक सही जगह की तलाश करने के बाद, दोनों ने एक सुनसान इलाके में पहुंचकर धन्नालाल की लाश को जला दिया और फिर बेखौफ होकर अपने घर लौट आए।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी


अगले दिन, जब पुलिस को अधजली लाश मिली, तो उन्होंने तुरंत जांच शुरू की। सुरागों को जोड़ते हुए पुलिस ने 16 मार्च को हुई इस हत्या की गुत्थी सुलझाई और 20 मार्च को गोपाली व दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गोपाली ने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर अपने पति धन्नालाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली। जयपुर साउथ के डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़े :

# सामने आया कोमल के कत्ल का खौफनाक सच, लाश को लेकर 44 KM घूमा था आरोपी आसिफ

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com