जयपुर: पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
By: Sandeep Gupta Sun, 02 Feb 2025 11:40:51
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इन हथियारों के साथ लूट करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में विजय मीणा और महेश मीणा शामिल हैं, जो अलवर के रहने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर टीम ने विजय मीणा और महेश मीणा को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए। फिलहाल, पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
एटीएम से बैट्री चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एटीएम से बैट्री चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रामखिलाड़ी मीणा है, जो उनियारा बनेठा, टोंक और वर्तमान में नैनवा, बूंदी का निवासी है। इस आरोपी के खिलाफ पहले भी 28 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 31 जनवरी 2015 को फोरू लाल गुर्जर निवासी सांगोदा देई, बूंदी ने रिपोर्ट दी कि वह एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में काम करता है और हाल ही में वह आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में तैनात था। 31 जनवरी की सुबह करीब पौने चार बजे कंपनी के मुख्यालय से फोन आया और बताया गया कि गोवर्धन नगर विमान विहार रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से बैट्री चोरी हो गई है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और रामखिलाड़ी मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की पावर बाइक समेत 4 बाइक बरामद की हैं। आरोपी रैकी कर घरों, दुकानों और मॉल्स के बाहर खड़ी बाइक को चोरी करता था। आरोपी लग्जरी बाइक चोरी करने का शौकीन था और चोरी से हासिल किए गए पैसों को मौज-मस्ती और अन्य शौक पूरे करने में खर्च कर देता था।
आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम किरोड़ी उकेरी रैणी है, जो अलवर, हाल विश्वकर्मा का निवासी है। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि परिवादी अजय कोटिया ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच की और किरोड़ी को गिरफ्तार कर लिया। यह वाहन चोरी का आदतन अपराधी है।
किरोड़ी ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी रामसिंह के साथ मिलकर विद्याधर नगर और आसपास के इलाकों से करीब 15 से अधिक वारदातें की हैं। इसके अलावा, विद्याधर नगर जयपुर में 23 जनवरी 2025 को एक मोटरसाइकिल विश्वकर्मा इलाके से और दो बाइक अलवर जिले से चोरी की गई थीं, जो अब बरामद कर ली गई हैं।