UP News: एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर मर गया 18 दिन का मासूम बच्चा, BHU अस्पताल ने नहीं किया भर्ती

By: Pinki Fri, 04 June 2021 12:02:28

UP News: एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर मर गया 18 दिन का मासूम बच्चा, BHU अस्पताल ने नहीं किया भर्ती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में एक 18 दिन का नवजात जिंदगी के लिए जंग लड़ता रहा। लेकिन उसे अस्पताल में एक बेड तक नहीं मिल सका। यह हैरान कर देने वाला मामला वाराणसी के बीएचयू (BHU) अस्पताल का है। इससे ज्यादा चौकाने वाली बात तो यह है कि अस्पताल में बेड खाली होने के बावजूद भी बच्चे को भर्ती नहीं किया गया। खबर के मुताबिक NICU वार्ड में बेड खाली होने के बाद भी बच्चे को भर्ती नहीं किया गया। उन्होंने बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने के लिए स्लिप भी कटवा ली थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें डेढ़ घंटे तक इधर उधर भगाया गया। इतने समय तक बच्चा एंबुलेंस में ही तड़पता रहा।

डॉक्टर्स के पहुंचने तक बच्चे की मौत

जैसे ही अस्पताल के एसएस को इस बात की भनक लगी उन्होंने तुरंत डॉक्टर्स को बच्चे को देखने का निर्देश दिया। जब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गायत्री कॉलोनी के रहने वाले बैंककर्मी आलोक कुमार की पत्नी ने एक प्राइवेट अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उसको निमोनिया की भी शिकायत थी। जिसके बाद बच्चे को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया था। कपल बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा तो डेढ़ घंटे तक चक्कर लगाने के बाद भी उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती नहीं किया गया। जब कि वहां पर खाली बेड मौजूद थे और जब तक डॉक्टर्स वहां पहुंचे बच्चे की मौत हो चुकी थी। ऐसे में अगर समय पर बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : दो महीने में पहली बार मिले इतने कम संक्रमित, शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में आए सिर्फ 28 मरीज

# सीकर : 31 नए संक्रमितो के मुकाबले 244 हुए रिकवर, 2 युवकों की हुई मौत

# श्रीगंगानगर : सौ से ऊपर है अभी भी नए संक्रमितों का आंकड़ा, 2 की हुई मौत

# भरतपुर : थमने लगा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा, 893 सैंपल जांच में मिले सिर्फ 15 रोगी

# बीकानेर : लगातार आ रही संक्रमितों में कमी से अस्पतालों को मिली राहत, 71 पॉजिटिव जबकि 183 हुए रिकवर

# गूगल ने कन्नड़ को भारत की सबसे भद्दी भाषा बताया, हुई आलोचना तो मांगी माफी, कहा - यह टेक्निकल गलती है

# टोंक : मिले सिर्फ 15 नए संक्रमित और नहीं हुई किसी की मौत, अब बचे 82 एक्टिव केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com