IndiGo की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी बनी वजह
By: Priyanka Maheshwari Sun, 17 July 2022 09:18:05
पाकिस्तान के कराची में शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। पायलट ने विमान में किसी तकनीकी खराबी की सूचना दी थी, जिसके बाद फ्लाइट को कराची डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। विमान की कराची हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस दूसरा विमान कराची भेजने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को दूसरे विमान से हैदराबाद लाया जाएगा। दो सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है, जब किसी भारतीय एयरलाइंस कंपनी के विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा हो। बता दे, 5 जुलाई को तकनीकी खराबी के चलते स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर आपात करानी पड़ी थी। स्पाइसजेट का विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट के पायलट को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। फिलहाल, यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि तीन दिन पहले 14 जुलाई को जयपुर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद ये इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।