त्योहारी सीजन में घर जाने वालों को रेलवे की सौगात, इन 358 ट्रेनों में अब मिलेंगे कन्‍फर्म ट‍िकट

By: Priyanka Maheshwari Fri, 07 Oct 2022 10:01:38

त्योहारी सीजन में घर जाने वालों को रेलवे की सौगात, इन 358 ट्रेनों में अब मिलेंगे कन्‍फर्म ट‍िकट

त्योहारी सीजन में हर साल घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकटों की मारामारी शुरू हो जाती है। दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और पुणे जैसे बड़े शहरों से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में सीटों की जबरदस्त मारामारी शुरू होने लग जाती है। हालाकि, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा रन‍िंग ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़ने के साथ-साथ उनकी फ्रीक्‍वेंसी और फेरों में बढ़ोत्‍तरी करने जैसे अहम फैसले भी ल‍िए जाते रहे हैं। इस कड़ी में रेल मंत्रालय फेस्‍ट‍िव सीजन में ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त भीड़ से न‍िपटने और यात्र‍ियों को ज्‍यादा सुव‍िधा देने के लिए 179 जोड़ी यानी 358 स्पेशल ट्रेनों के 2269 फेरे लगाने का फैसला क‍िया है। इस फैसले के बाद यात्र‍ियों का सफर बेहद आसान और सुगम हो सकेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों के 2,269 फेरे लगाने की सुव‍िधा यात्र‍ियों को दे रहा है। यह सब त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के ल‍िए क‍िया जा रहा है। इसके बाद यात्र‍ियों को इन ट्रेनों में वेट‍िंग की बजाय कन्‍फर्म सीट उपलब्‍ध हो सकेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com