- Hindi News/
- News/
- News Indian Railways Decided To Run Special Trains Back As Regular Trains 182695
पहले की तरह सामान्य तरीके से दौड़ेंगी सभी स्पेशल ट्रेन, स्पेशल किराया भी हुआ खत्म; यात्रियों को होगा इतना फायदा
By: Pinki Sat, 13 Nov 2021 09:22 AM
कोरोना काल के दौरान स्पेशल का टैग लगाकर चला रही सभी ट्रेनों को रेल मंत्रालय अब सामान्य रूप से चलाने का फैसला लिया है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन में बदल गईं सभी रेलगाड़ियां अब पहले की तरह सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी। इससे इन ट्रेनों में वसूला जा रहा स्पेशल चार्ज घट जाएगा, जिससे किराये में करीब 30% तक कमी आएगी। इस फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर काम करना शुरू कर देंगी। यह भी कहा गया है कि सभी ट्रेनों में कोविड 19 से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल की वजह से फिलहाल यात्रा के दौरान ट्रेन में कैटरिंग की व्यवस्था नहीं शुरू की जाएगी। चादर व कंबल भी यात्रियों को रेलवे की तरफ से नहीं दिया जाएगा।
कोविड-19 के मामले घटने के चलते रेल मंत्रालय ने शुक्रवार की बैठक में प्री-कोविड (कोरोना से पहले) शेड्यूल के तहत ही दोबारा ट्रेन संचालन शुरू करने का फैसला किया। रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनों के पहले की तरह सामान्य के तौर पर संचालित होने का सर्कुलर भी जारी कर दिया है। यह सर्कुलर शुक्रवार को देर शाम जारी किया गया।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, नए दिशा-निर्देशों के साथ सभी ट्रेनें अब सामान्य किराए के साथ ही संचालित की जाएंगी। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक, ऐसी ट्रेनों की दूसरी श्रेणी किसी भी छूट को छोड़कर आरक्षित के रूप में चलती रहेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब भी 30% अतिरिक्त किराए का भुगतान करना होगा।
बाद में रेलवे ने धीरे-धीरे दोबारा ट्रेन संचालन शुरू किया था, लेकिन सभी ट्रेन पूर्ण आरक्षण के साथ स्पेशल टेग के साथ चल रही थीं। इन ट्रेन में करीब 30% अतिरिक्त किराया लिया जा रहा था, जिसकी मार आम यात्री की जेब पर पड़ रही थी।