अब इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा, देखे लिस्ट

By: Pinki Sat, 18 Dec 2021 1:30:38

अब इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा, देखे लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कई कदम उठाते रहता हैं। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में अलग-अलग स्टेशनों के बीच चलाई जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के आरक्षित कुछ डिब्बों को 20 दिसंबर, 2021 से अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का फैसला लिया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार इस बात की जानकरी देते हुए यात्रियों से अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि यात्री यात्रा के दौरान कोविड रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन भी अवश्य करें। आइए आपको बताते हैं, किन ट्रेनों में यह बदलाव होने जा रहे हैं।

ट्रेन की पूरी डिटेल-

* गाड़ी संख्या (13401/02) भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 15 है, वहीं आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच D-11 से D-15 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (13419/20) भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है, वहीं आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच D-7 से D-11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (15283/84) मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 6 है, इनमें से 4 कोच D-3 से D-6 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (15713/14) कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस


वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 12 है, इनमें से 6 कोच D-7 से D-12 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (14223/24) राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 7 है, जिनमें से 4 कोच D-4 से D-7 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (18639/40) आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 5 है। वहीं, आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच D-2 से D-5 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (18625/26) पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है। वहीं, आरक्षित कुल कोचों में से 6 कोच D-6 से D-11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (18631/32) रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है। वहीं, आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच D-6 से D-10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

* गाड़ी संख्या (18635/36) रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है। जिनमें से 5 कोच D-6 से D-10 तक अनारक्षित श्रेणी की होंगी।

ये भी पढ़े :

# चेतावनी! अगर भारत में फैला ब्रिटेन जैसा संक्रमण तो तीसरी लहर में रोजाना आ सकते हैं करीब 14 लाख केस: नीति आयोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com