भारत की सड़कों पर छा गई हैं ये टॉप 5 इलेक्ट्रिक बसें, सिंगल चार्ज पर देती है 300 km तक की शानदार रेंज
By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Nov 2021 12:25:39
भारतीय सड़कों पर धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों का कब्जा हो रहा है। उच्च ईंधन कीमतों और ग्लोबल वार्मिंग के चलते भारत में ईवी का बढ़ना निश्चित रूप से एक वरदान है। इस प्रयास को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, भारत सरकार ने कुछ शहरों में इलेक्ट्रिक बसें भी पेश की हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 शानदार इलेक्ट्रिक बसों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप देश की सड़कों पर दौड़ते हुए देख सकते हैं...
Tata Starbus Urban 9/12m Ac Bus
टाटा मोटर्स अपनी Tata Starbus Urban 9/12 मीटर Ac बस के साथ इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) मार्केट को लीड करती है। यह टेक्नोलॉजी रूप से एडवांस व्हीकल है जो 186 kWh L-ipn बैटरी से लैस है जो मिनिमम 145 Kw का पावर और मैक्सिमम 245 Kw का पावर का प्रोडक्शन करता है। यह सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें लगा रिजेनरेटिंग ब्रकिंग सिस्टम व्हीकल की कैपेसिटी को बढ़ाता है। Tata Starbus Urban 9/12 मीटर Ac बस की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
Ashok Leyland Circuit S
Ashok Leyland Circuit S इलेक्ट्रिक बस में 500 किलोवाट की बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर की रेंज देती है। इस बस में बैटरी स्वैपिंग करने की फास्ट टेक्नोलॉजी है। इसकी मदद से सिटी के किसी भी सन मोबाइल बैटरी स्टेशन पर 2 मिनट के भीतर बैटरी बदल सकते हैं। बस में 30 से ज्यादा पैसेंजर बैठ सकते हैं।
Olectra C9
भारतीय सड़कों पर OLECTRA इलेक्ट्रिक बस का दिखना बहुत आम हो गया है। कंपनी के पास भारत में इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण और प्रीमियम वाणिज्यिक बसों का निर्माण करने का एक बड़ा अनुबंध है। ओलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक बस में प्रति चार्ज 250-300 किलोमीटर की शानदार रेंज है। लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल यह परफैक्ट बस है।
Olectra C9 दो 180 kW L-ion इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो 3000 Nm का टॉर्क और 480 bhp तक जनरेट कर सकता है। इसमें मिलने वाली फास्ट चार्जिंग से बैटरी को 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें एक बार में 45-49 पैसेंजर बैठ सकते हैं।
JBM Eco-Life Electric
JBM Eco-Life Electric बस भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बस है। इस बस में लीथियम-आयन बैटरी लगी हुई है जो सिंगल चार्ज पर लगभग 250 किलोमीटर अच्छी रेंज देती है। बस में एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो 80 से 160 kWh पावर जेनरेट करती है। फास्ट चार्जिंग से फुल चार्ज होने में इसे 2 से 3 घंटे का समय लगता है। यह बस CCTV Camera, स्टॉप रिक्वेस्ट बटन, आपात स्थिति के लिए पैनिक बटन जैसे फीचर उपलब्ध हैं।
Olectra eBuzz K6 LuXe
Olectra Greentech Limited ने इस 7-मीटर इलेक्ट्रिक मिनीबस को 2018 में लॉन्च किया। Olectra eBuzz K6 LuXe में 180 kWh की मोटर लगी हुई है। जो 1800 Nm तक का टार्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज पर यह बस 200 किलोमीटर का अधिकतम रेंज देती है। इस बस में रिजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। जो व्हीकल की रेंज को को भी बढ़ाता देता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है। बैटरी को फास्ट चार्जिंग से 3 से 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।