भारत-पाक रावला बॉर्डर पर पकड़ी गई 3 KG हेरोइन, कीमत 15 करोड़

By: Nupur Rawat Fri, 21 Mar 2025 6:48:38

भारत-पाक रावला बॉर्डर पर पकड़ी गई 3 KG हेरोइन, कीमत 15 करोड़

पाकिस्तान से सटे राजस्थान की सीमा पर घुसपैठियों की गतिविधियां लगातार देखने को मिल रही हैं। इसी बीच, श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाक रावला बॉर्डर पर बीएसएफ (BSF) और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान बीएसएफ और पुलिस को 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है। बीएसएफ को 3 किलोग्राम हेरोइन मिली, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ इंटेलिजेंस टीम को इस मामले में सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने सीमा पर कार्रवाई की। खबरों के अनुसार, भारत-पाक रावला बॉर्डर के 12 KND गांव के चक 3 KNM में हेरोइन के 2 पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन 3 किलोग्राम था। इस हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपये है, और यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

नाकाबंदी कर चलाया गया अभियान

बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम को हेरोइन की तस्करी के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया। हेरोइन की तस्करी के संदेह में, संयुक्त टीम ने सीमा पर नाकाबंदी की और सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 15 करोड़ रुपये की 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह ध्यान देने योग्य है कि पाकिस्तान की ओर से अक्सर गुब्बारे और कबूतर भेजे जाते हैं, जिन्हें ड्रग्स के व्यापार के लिए उपयोग किया जाता है। पिछले साल श्रीगंगानगर में 154 करोड़ 55 लाख 34 हजार 915 रुपये के नशे के सामान को पकड़ा गया था, जिसमें सबसे अधिक मात्रा अंतरराष्ट्रीय सीमा पार (पाकिस्तान) से आने वाली हेरोइन की थी।

इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बाड़मेर में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com