आजादी के 75 साल: 'तिरंगा देश की शान है.. हर भारतीय का स्वाभिमान है', इन Messages से दे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Aug 2022 08:46:14
स्वतंत्रता दिवस हर देशवासी के लिए गर्व महसूस करने का दिन है। स्वतंत्रता दिवस का दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है। आज 15 अगस्त को देश ने आजादी के 75 साल पूरे किए है। आज के दिन स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम और अमर शहीदों की कुर्बानी को याद दिलाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोग देशभक्ति के गीत सुनते हैं और सेना के शौर्य को प्रदर्शित करने वाली फिल्में भी देखते हैं। 15 अगस्त के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp , Whatsapp Status, Facebook status कोट्स क्रिएटर अन्य ऐप्स की मदद से शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए देशभक्ति से ओतप्रोत और लेटेस्ट शुभकामना संदेश व तस्वीरे लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपनों में शेयर कर सकते हैं-
# आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
# चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
# वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
# न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
# दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
# सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
Happy Independence Day 2022
# तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
# ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
# लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूंही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
# दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है!!
Happy Independence Day 2022
# मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं,
ऐसे जबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
ये भी पढ़े :