टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक पहल की है, जिसके तहत 3 ई-मेल आईडी जारी किए गए है जहां आप अपनी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने फेसलेस असेसमेंट स्कीम के तहत कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए 3 ई-मेल आईडी जारी किए है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए ये 3 ई-मेल आईडी जारी की है और बताया कि टैक्सपेयर्स सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए विभाग ने पेंडिंग मामलों की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए ये मेल आईडी जारी की है। विभाग ने ट्विटर हैंडल से मेल आईडी जारी करते हुए कहा कि टैक्सपेयर्स इनके जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन E-mail ID पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
- अगर आपको फेसलेस मूल्यांकन स्कीम के तहत शिकायत दर्ज करनी है तो samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in पर कर सकते हैं
- फेसलेस पेनाल्टी के लिए आप samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं
- फेसलेस अपील के लिए आप samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Grievances can be furnished as under:
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) August 7, 2021
For Faceless assessments: samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in;
For Faceless penalty: samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in;
For Faceless Appeals: samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in. (2/2)
2019 में शुरू हुई थी फेसलेस असेसमेंट स्कीम
बता दें कि इनकम टैक्स विभाग में फेसलेस असेसमेंट स्कीम या फिर ई-असेसमेंट स्कीम के तहत टैक्सपेयर्स और टैक्स अधिकारी का आमना-सामना नहीं होता है और टैक्सपेयर्स के लिए किसी भी तरह की शिकायत को दर्ज करवाना आसान हो जाता है। यही नहीं, इस स्कीम के तहत टैक्सपेयर्स की समस्याओं का समाधान भी आसानी हो जाता है। इस स्कीम को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था।