पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 8 की मौत 25 से ज्यादा लापता; VIDEO

By: Pinki Thu, 06 Oct 2022 08:33:59

 पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा  हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 8 की मौत 25 से ज्यादा लापता; VIDEO

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की माल नदी में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के लिए गए 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 से अधिक लोग लापता हैं। जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा ने बताया कि अब तक करीब 50 लोगों को बचा लिया गया है। यह हादसा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने की वजह से हुआ। एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है। बचाव कार्य जारी है। PTI से मौमिता गोदारा ने कहा कि नदी में अचानक बाढ़ आ गई और लोग बह गए। अब तक आठ शव निकाले जा चुके हैं और हमने लगभग 50 लोगों को बचाया है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है।

वहीं बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलू चिक बराइक, जो स्थानीय विधायक हैं, ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, 'जब घटना हुई मैं मौके पर मौजूद था। कई लोग बह गए थे और पानी का प्रवाह बहुत तेज था। घटना के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। कई अभी भी लापता हैं।' बराइक और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

घटना का वीडियो शेयर करते हुए बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं कि माल नदी में अचानक आई बाढ़ ने कई लोगों को बहा दिया है। उन्होंने अधिकारियों से बचाव प्रयासों को तेज करने और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करने का भी आह्वान किया है।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘मैं जलपाईगुड़ी के डीएम और मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल से अनुरोध करता हूं कि वे बचाव के प्रयासों को तत्काल तेज करें और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करें।’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com