डूंगरपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने वाला पति, मोबाइल को लेकर हुई थी कहासुनी

By: Ankur Thu, 18 Nov 2021 10:36:55

डूंगरपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने वाला पति, मोबाइल को लेकर हुई थी कहासुनी

डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस के हथ्ते कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने वाला पति चढ़ गया हैं जो कि बीते कई दिनों से फरार चल रहा था। दोनों के बीच काम और मोबाइल को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसमें आरोपी पति ने कुल्हाड़ी की मोदर से पत्नी पर हमला किया था। गंभीर घायल पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पति ने वारदात करना कबूल लिया हैं जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस वारदात को लेकर और भी छानबीन कर रही है। आरोपी की 15 साल पहले लक्ष्मी से शादी हुई थी। दोनों के 2 बेटे और 1 बेटी है।

थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि 11 नवंबर को पन्ना पुत्र भगवान पांडोर निवासी ढुंढवाड़ा थाना धंबोला ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 11 नवंबर को छगन रंगोत और पत्नी लक्ष्मी के बीच घर के कामकाज को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर छगन ने लक्ष्मी को जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी के पीछे के हिस्से से सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

लक्ष्मी को गंभीर हालत में उदयपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान 15 नवंबर को उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी भेमजी ने बताया कि बेटी की मौत के बाद पिता पन्ना ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। वहीं घटना के बाद पति छगन रंगोत मौके से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी छगन रंगोत को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : स्कूल में कोरोना पहुंचते ही बढ़ी पेरेंट्स की चिंता, 15% तक आई छोटे बच्चों की उपस्थिति में गिरावट

# Google for India Event हुआ शुरू, कहां देखें और क्या होगा इसमें खास, पूरी जानकारी

# पेट्रोल-डीजल के बाद अब सरकार दे सकती हैं घरेलू सिलेंडर पर 303 रुपए तक की छूट, मिलेगी राहत!

# दिल्‍ली में एयर क्वालिटी लगातार 5वें दिन 'बहुत खराब' कैटेगरी में, AQI 362 रहा

# कटरीना-विक्की की शादी में ट्रैडीशनल राजस्थानी व्यंजनों का मिलेगा स्वाद, बनेगी लहसुन चटनी के साथ केर-सांगरी और हल्दी की सब्जी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com