Holi 2021 Guidelines: इस साल भी होली 'फीकी' करेगा कोरोना, राज्यों ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए

By: Pinki Wed, 24 Mar 2021 10:50:27

Holi 2021 Guidelines:  इस साल भी होली 'फीकी' करेगा कोरोना, राज्यों ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 239 मरीज मिले, 23 हजार 913 ठीक हुए और 277 की मौत हो गई। यह लगातार पांचवां दिन था, जब नए केस 40 हजार से ज्यादा रहे। मौत का आंकड़ा भी इस साल सबसे ज्यादा है। इस बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 33 हजार 594 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 3 हजार 16 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख ने जान गंवाई है। जबकि 3.65 लाख का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। कोरोना के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों को घरों के भीतर होली मनानी पड़ेगी। कई राज्‍यों ने अपने यहां पब्लिक प्‍लेसेज पर होली खेलने पर रोक लगा दी है। दिल्‍ली में किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। मुंबई और चंडीगढ़ में भी ऐसे ही नियम बनाए गए है। बिहार में होली मिलन समारोह नहीं हो पाएंगे तो मध्‍य प्रदेश में भी लोगों से घर के भीतर होली मनाने की अपील हो रही है। देशभर में होली पर राज्‍यों ने क्‍या गाइडलाइंस जारी की हैं, आइए जानते हैं...

दिल्ली में इकट्ठा होकर होली खेलने की इजाजत नहीं

- राजधानी दिल्‍ली में होली, नवरात्रि, शब-ए-बारात समेत अन्‍य त्‍योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे। यानी इकट्ठा होकर होली खेलने की इजाजत नहीं है
- दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने भीड़ इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है
- किसी भी सार्वजनिक स्‍थान, पार्क, मार्किट या धार्मिक स्‍थान पर सार्वजनिक उत्‍सव आयोजित करने पर रोक रहेगी
- ट्रेनों, बसों और विमानों में भी सख्‍ती बढ़ा दी जाएगी।
- मास्‍क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्‍टेंटिंग के नियमों का सख्‍ती से पालन होगा
- कोरोना के ज्‍यादा केसलोड वाले राज्‍यों से आने वालों का कोरोना टेस्‍ट होगा। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही दिल्‍ली में प्रवेश मिलेगी। पॉजिटिव होने पर क्‍वारंटीन किया जाएगा

आपको बता दे, दिल्ली में मंगलार को 1,101 नए केस आए। 620 मरीज ठीक हुए और 4 संक्रमितों की मौत हुई। यहां अब तक 6.49 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.34 लाख ठीक हुए हैं और 10,967 ने जान गंवाई है। अभी 4,411 का इलाज चल रहा है। यहां 1 मार्च को 175 केस आए थे, यानी 23 दिन में ही यहां 1,000 से ज्यादा का उछाल आया है।

चंडीगढ़ में होली से जुड़े सभी समारोहों पर रोक

- चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को होली से जुड़े सभी समारोहों पर रोक का आदेश जारी किया है। यानी होली मिलन समारोह नहीं हो पाएंगे
- क्‍लब्‍स, होटलों और रेस्‍तरां में होली पर कोई गैदरिंग नहीं होगी। उन्‍हें अपनी सीटिंग कैपेसिटी के 50% पर ऑपरेट करने को कहा गया है
- किसी मेला/प्रदर्शनी की इजाजत नहीं होगी
- पॉलिटिकल, सोशल गैदरिंग्‍स के अलावा शादियों के लिए भी डेप्‍युटी कमिश्‍नर से अनुमति जरूरी होगी

मुंबई में भी होली फंक्‍शंस पर लगी रोक

- बीएमसी ने सभी प्राइवेट (घरेलू सोसायटीज के भीतर) और पब्लिक प्‍लेसेज पर होली सेलिब्रेट करने पर रोक लगा दी है।
- होलिका दहन और रंग पंचमी आपको घर के भीतर ही खेलनी पड़ेगी। पालघर जिला प्रशासन ने भी ऐसे ही प्रतिबंध लागू किए हैं

आपको बता दे, महाराष्ट्र में मंगलवार को 28,699 नए मरीज मिले। 13,165 ठीक हुए, जबकि 132 की मौत हुई। राज्य में अब तक 25.33 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 22.47 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 53,589 की मौत हुई है। यहां सोमवार की तुलना में फिर एक बार केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को 24,645 केस आए थे।

यूपी में बिना प्रशासन की अनुमति जुलूस या समारोह की इजाजत नहीं

- यूपी सरकार ने सीनियर सिटि‍जंस और खतरे वाले ग्रुप्‍स को होली मनाने से बचने को कहा है।
- बिना प्रशासन की अनुमति के किसी जुलूस या समारोह की इजाजत नहीं होगी।
- हाई केसेज वाले राज्‍यों से आने वालों की कोविड टेस्टिंग होगी।
- 24 से 31 मार्च के बीच आठवीं तक स्‍कूलों में होली की छुट्टी रहेगी।

ओडिशा में धार्मिक और सांस्‍कृतिक समारोहों की अनुमति नहीं

- ओडिशा सरकार ने भी इस साल होली से जुड़े समारोहों पर रोक लगा दी है।
- पब्लिक प्‍लेसेज पर होली नहीं खेल सकेंगे। घरों में होली खेलने पर कोई रोक नहीं है।
- धार्मिक और सांस्‍कृतिक समारोहों की अनुमति नहीं होगी

मध्य प्रदेश में होली के मौके पर कोई मेला नहीं

- मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से घरों के भीतर होली मनाने की अपील की है
- होली के मौके पर कोई मेला नहीं होगा
- किसी भी फंक्‍शन में 20 से ज्‍यादा लोग नहीं जुट सकेंगे
- मास्‍क को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं
- राज्‍य के स्‍कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद हैं

बता दे, मध्य प्रदेश में मंगलवार को 1,502 नए मरीज मिले। 798 ठीक हुए, जबकि 4 की मौत हुई। राज्य में अब तक 2.78 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.65 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 3,912 की मौत हुई है। राज्य में इंदौर में 387, जबकि भोपाल में 362 नए मरीज मिले। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार प्रदेश के 2-3 शहरों में हर रविवार को लॉकडाउन पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा, 'भोपाल और इंदौर में हर दिन 300 से 400 केस आ रहे हैं। अगर इनमें इसी तरह बढ़ोतरी होती रही तो हम पुरानी स्थिति में पहुंच जाएंगे। मैं लोगों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।'

बिहार में होली मिलन समारोहों पर रोक

- बिहार सरकार ने होली मिलन समारोहों पर रोक लगा दी है
- दूसरे राज्‍यों से आने वालों की एयरपोर्ट्स और रेलवे स्‍टेशंस पर जांच की जाएगी

आपको बता दे, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्रालय ने प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। यह 1 अप्रैल से प्रभावी होगा और 30 अप्रैल 2021 तक लागू रहेगा। इसमें सभी राज्यों से टेस्ट, ट्रैकिंग और ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com