Beer की बोतल पर हिंदू देवी की तस्वीर, हिंदुओं में गुस्सा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Jan 2023 6:45:34

Beer की बोतल पर हिंदू देवी की तस्वीर, हिंदुओं में गुस्सा

ब्रिटेन में एक शराब बनाने वाली कंपनी बिएन मंगर नाम की कंपनी का विरोध हो रहा है। कंपनी बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीर लगाकर बेच रही है जिसका हिंदू समुदाय ने विरोध किया है। समुदाय ने कंपनी से अपने प्रोडक्ट्स को वापस लेने की मांग की है। एनसाइट यूके नाम के ट्विटर हैंडल ने जानकारी दी कि बिएन मंगर नाम की कंपनी हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाले प्रोडक्ट बेच रही है।

बता दें कि कंपनी मंडाला बीयर नाम से बीयर बेच रही है जिसकी बोतल पर हिंदू देवी की तस्वीर छपी है। ब्रिटेन में मौजूद हिंदू समुदाय ने इस लेबल वाले सभी उत्पादों को वापस लेने की मांग की है। इनसाइट यूके ने कहा है कि यह बेहद असंवेदनशील, अपमानजनक और हिंदुओं के लिए हानिकारक है। आपकी बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीरें छापी जा रही हैं। हिंदू समुदाय ने मांग की है कि आप ऐसे सभी उत्पादों को वापस लें और इसके आगे निर्माण बंद करें। आपको बता दे, इनसाइट यूके ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों के मु्द्दों पर आवाज उठाने वाला एक सोशल प्लेटफॉर्म है। जो कि लोगों में जागरूकता फैलाता है।

बता दे, इससे पहले साल 2021 में भी दक्षिण-पश्चिमी फ्रैंच में ग्रेनेड-सुर-गोरोन नामक एक फ्रांसीसी शराब की कंपनी ने 'शिवा बीयर' लॉन्च की थी। जिसके चलते उसका विरोध हुआ था। इससे पहले 2018 में भी एक हिंदू संगठन ने बीयर की बोतल में देवी काली की तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए डर्बीशायर शराब की कंपनी की आलोचना की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com