हिमाचल : शिमला के रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Apr 2022 10:37:02

हिमाचल : शिमला के रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

हिमाचल के शिमला जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल के शव गृह में रखवा दिया है। ये हादसा राजधानी शिमला के रामपुर में हुआ। तीनों मृतकों की आयु 24 से 28 वर्ष के बीच है।

पुलिस को दी शिकायत में सेंकी गुप्ता ने बताया कि जब वह सफीद ढाका के पास अपनी कार से रामपुर जा रहे थे, तभी एक टिपर नंबर HP 95-8200 ने मोटरसाइकिल नंबर HP06 ए-7848 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद रामपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक की पहचान कुल्लू जिला के निरमंड निवासी देवी राम के रूप में हुई है। इस हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279, 304(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़े :

# अटूट प्रेम की मिसाल! पति की मौत, 5 घंटे बाद पत्नी ने तोड़ा दम, एक चिता पर हुआ 100 साल के बुजुर्ग पति-पत्नी का अंतिम संस्कार

# राजस्थान: पुजारी ने दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोका, कहा- बाहर से ही माथा टेक लो

# ब्रेकअप की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट की तस्वीर, कैप्शन में लिखा - 'सनशाइन के बिना एक दिन भी...'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com