उदयपुर : बेलगाम होता जा रहा कोरोना, आज सामने आए इतिहास में एक दिन के सबसे ज्यादा मामले

By: Ankur Wed, 14 Apr 2021 8:25:35

उदयपुर : बेलगाम होता जा रहा कोरोना, आज सामने आए इतिहास में एक दिन के सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश में बढ़ता कोरोना चिंता का कारण बनता जा रहा हैं। आज राजस्थान में कोरोना के 6200 मामले सामने आए जहां राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 1325 मामले आए थे इसके बाद लेकसिटी उदयपुर में कोरोना बेलगाम होता जा रहा हैं। आज उदयपुर के इतिहास में एक दिन के सबसे ज्यादा 918 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके बाद उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19 हजार को पार कर गया है। उदयपुर के अतिरिक्त कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा हुआ है। उदयपुर में अब तक कुल 106 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। जहां आम आदमी की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

14 दिन में 6103 मरीज आए सामने

उदयपुर में अप्रैल महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। 1 अप्रैल को उदयपुर में 123 संक्रमित सामने आए थे, जो बढ़कर 2 अप्रैल को 136, 3 अप्रैल को 128, 4 अप्रैल को 137, 5 अप्रैल को 198, 6 अप्रैल को 367, 7 अप्रैल को 410, 8 अप्रैल को 497, 9 अप्रैल को 360, 10 अप्रैल को 527, 11 अप्रैल को 864, 12 अप्रैल को 864, 13 अप्रैल को 729 और अब यह आंकड़ा 14 अप्रैल को 918 पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़े :

# राजधानी जयपुर में कोरोना ने मचाया हडकंप, सामने आए संक्रमण के 1325 मामले, 8 हजार के पार एक्टिव केस

# राजस्थान : अगले आदेश तक टली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं, 8, 9 और 11वीं कक्षा के छात्र होंगे प्रमोट

# बीकानेर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे सौ-सौ के 24 नकली नोट, थाने में FIR दर्ज

# बांसवाड़ा : देर रात हादसे में गई बाइक सवार तीन लोगों की जान, सुबह टहलने निकले लोगों को मिली लाशें

# जोधपुर : मनचले को गांव वालों ने सिखाया सबक, लड़की पर फब्तियां कसी तो खंबे से बांधकर पीटा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com