गुजरात: तेज रफ्तार ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

By: Pinki Wed, 16 June 2021 10:06:15

गुजरात:  तेज रफ्तार ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

गुजरात के आणंद जिले में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी कार में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्‍चे निकल गए और कार में सवार सभी 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। खबर है कि कार में सवार सभी सदस्‍य एक ही परिवार के थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला और निकट के अस्‍पताल में ले जाया गया। बताया जाता है कि प्राथमिक जांच के दौरान सभी 10 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया।

इनकी हुई मौत

- रहीमभाई सैयद (60)
- मुस्तफा डेरैया (22)
- सिराजभाई अजमेरी (40)
- मुमताजबेन अजमेरी (35)
- अनीसाबेन अल्ताफभाई (30)
- अल्ताफ भाई (35)
- मुस्कान अल्ताफ भाई (06)
- इको का ड्राइवर (36)
- रईश सिराजभाई (04)
- एक बच्ची

जानकारी के मुताबिक इको कार में सवार एक ही परिवार के सभी सदस्‍य सूरत के भावनगर की तरफ जा रहे थे। कार अभी आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के पास पहुंची ही थी कि हाइवे पर सामने से आ रही ट्रक ने कार में सामने से टक्‍कर मार दी। शुरुआती जांच में ट्रक पर मध्य प्रदेश का नंबर प्लेट लगे होने की बात सामने आ रही है। हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला और निकट के अस्‍पताल ले जाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने प्राथमिक जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :

# घर पर पड़ रही इन चीजों की छाया मानी जाती हैं अशुभ, बनती हैं वास्तुदोष का कारण

# दिल्ली : लगातार गिरावट के बीच संक्रमितो में हुई बढ़ोतरी, 228 नए मरीज, 12 की मौत

# मूंगफली : पाई जाती है प्रोटीन और फाइबर की उच्च मात्रा, इन बीमारियों में है फायदेमंद

# सीकर : कांस्टेबल पर लगे महिला अधिकारी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप, हुआ गिरफ्तार

# हज यात्रा 2021 के लिए मिले सभी आवेदन किए गए रद्द, सिर्फ सऊदी अरब के लोगों को मिली परमिशन

# दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया की हुई मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार; बताई ये वजह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com