सरकार ने आधार कार्ड को सबसे अनिवार्य डॉक्यूमेंट घोषित किया, नहीं होंगे ये 7 काम आधार कार्ड के बिना
By: Kratika Mon, 19 June 2017 7:32:43
केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड को सबसे अनिवार्य डॉक्यूमेंट घोषित कर दिया है। 1 जुलाई के बाद से बिना आधार कार्ड आप कोई भी ज़रूरी काम नहीं कर पाएंगे । अगर आप सहूलियत पाना चाहते हैं तो एक जुलाई से पहले अपना आधार कार्ड जरूर बनवा लें।
पीएफ अकाउंट
अब पीएफ अकाउंट को भी आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
टैक्स रिर्टन
1 जुलाई से इनकम टैक्स फाइल करने के लिए सरकार ने आधार को जरूरी कर दिया है। जिनके पास पहले से पैन कार्ड मौजूद है। उन्हें दिसंबर से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करना जरूरी होगा।
राशन की दुकान
सरकारी दुकानों पर राशन कार्ड के जरिए मिलने वाली चीजों के लिए भी आधार को सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो 30 जून से पहले आप अपना आधार बनवा लें और अपने राशन कार्ड के साथ लिंक जरूर कराएं। इसके बिना सरकारी दुकान से आपको राशन नहीं मिलेगा।
रेलवे टिकट
रेलवे ने रियायती ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। यदि आपको ट्रेन टिकट पर छूट चाहिए तो आधार नंबर देना होगा। 1 जुलाई से इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए अपना आधार नंबर जरूर देना होगा।
पासपोर्ट
सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आधार नंबर को अन्य जरूरी डॉक्युमेंट की लिस्ट में शामिल किया है। अगर पासपोर्ट बनवाने के लिए आपने 12 डिजिट वाला आधार नंबर जरूरी डॉक्युमेंट के तौर पर आवेदन करते समय शामिल नहीं किया है तो आपका पासपोर्ट नहीं बन पाएगा।
एलपीजी कनेक्शन
सरकार ने फ्री में दिए जाने वाले रसोई गैस कनेक्शन के लिए 1 जुलाई से आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी के लिए आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य किया था
पैन कार्ड
अब पैन कार्ड लेने के लिए भी 1 जुलाई से आपको आधार नंबर देना होगा, नहीं तो आप पैन कार्ड नहीं ले पाएंगे। पैन कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त आधार नंबर देना अपको अनिवार्य डॉक्युमेंट के तौर पर देना होगा।