सरकार ने आधार कार्ड को सबसे अनिवार्य डॉक्‍यूमेंट घोषित किया, नहीं होंगे ये 7 काम आधार कार्ड के बिना

By: Kratika Mon, 19 June 2017 7:32:43

सरकार ने आधार कार्ड को सबसे अनिवार्य डॉक्‍यूमेंट घोषित किया, नहीं होंगे ये 7 काम आधार कार्ड के बिना

केन्‍द्र सरकार ने आधार कार्ड को सबसे अनिवार्य डॉक्‍यूमेंट घोषित कर दिया है। 1 जुलाई के बाद से बिना आधार कार्ड आप कोई भी ज़रूरी काम नहीं कर पाएंगे । अगर आप सहूलियत पाना चाहते हैं तो एक जुलाई से पहले अपना आधार कार्ड जरूर बनवा लें।

पीएफ अकाउंट

government declares adhar card as the most important document,adhar card,important document

अब पीएफ अकाउंट को भी आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।

टैक्‍स रिर्टन

government declares adhar card as the most important document,adhar card,important document

1 जुलाई से इनकम टैक्स फाइल करने के लिए सरकार ने आधार को जरूरी कर दिया है। जिनके पास पहले से पैन कार्ड मौजूद है। उन्‍हें दिसंबर से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करना जरूरी होगा।

राशन की दुकान

government declares adhar card as the most important document,adhar card,important document

सरकारी दुकानों पर राशन कार्ड के जरिए मिलने वाली चीजों के लिए भी आधार को सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो 30 जून से पहले आप अपना आधार बनवा लें और अपने राशन कार्ड के साथ लिंक जरूर कराएं। इसके बिना सरकारी दुकान से आपको राशन नहीं मिलेगा।

रेलवे टिकट

government declares adhar card as the most important document,adhar card,important document

रेलवे ने रियायती ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। यदि आपको ट्रेन टिकट पर छूट चाहिए तो आधार नंबर देना होगा। 1 जुलाई से इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए अपना आधार नंबर जरूर देना होगा।

पासपोर्ट

government declares adhar card as the most important document,adhar card,important document

सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आधार नंबर को अन्‍य जरूरी डॉक्‍युमेंट की लिस्‍ट में शामिल किया है। अगर पासपोर्ट बनवाने के लिए आपने 12 डिजिट वाला आधार नंबर जरूरी डॉक्‍युमेंट के तौर पर आवेदन करते समय शामिल नहीं किया है तो आपका पासपोर्ट नहीं बन पाएगा।

एलपीजी कनेक्‍शन

government declares adhar card as the most important document,adhar card,important document

सरकार ने फ्री में दिए जाने वाले रसोई गैस कनेक्‍शन के लिए 1 जुलाई से आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी के लिए आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य किया था

पैन कार्ड

government declares adhar card as the most important document,adhar card,important document

अब पैन कार्ड लेने के लिए भी 1 जुलाई से आपको आधार नंबर देना होगा, नहीं तो आप पैन कार्ड नहीं ले पाएंगे। पैन कार्ड के लिए आवेदन करते वक्‍त आधार नंबर देना अपको अनिवार्य डॉक्‍युमेंट के तौर पर देना होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com