Google जल्द बंद करने जा रहा है ये सर्विस, सिर्फ इस दिन तक कर सकेंगे इसका इस्तेमाल

By: Pinki Mon, 25 Nov 2019 09:41:12

Google जल्द बंद करने जा रहा है ये सर्विस, सिर्फ इस दिन तक कर सकेंगे इसका इस्तेमाल

गूगल (Google) जल्द ही अपनी एक सर्विस बंद करने जा रहा है। जिसकी जानकरी गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यूज़र्स को दी है। 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की क्लाउड बेस्ड सर्विस Cloud Print 2020 में बंद हो जाएगी। गूगल ने बताया क्लाउड प्रिंट सर्विस का सपोर्ट 31 दिसंबर 2020 को बंद कर दिया जायेगा। 1 जनवरी, 2021 के बाद कोई भी ऑपरेटिंग यूज़र्स इस सर्विस को नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।

बता दे, गूगल ने ये सर्विस 2010 में चालू की थी। 9 साल बीतने के बावजूद इस सर्विस के साथ बीटा टैग लगा हुआ। गूगल की यह एक ऐसी सर्विस है, जो डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल को भी सपॉर्ट करती है। इतना ही नहीं यह बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले प्रिंटर के साथ भी काम करती है। इस सर्विस से यूज़र्स गूगल क्रोम की मदद से वेब पर मौजूद कंटेंट को आसानी से प्रिंट कर पाते हैं।

google cloud print shut down,what is google cloud print,google cloud print feature,google cloud print use,google service,news,news in hindi ,गूगल,गूगल क्लाउड प्रिंट सर्विस

हालाकि, गूगल ये सर्विस क्यों बंद कर रहा है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसको लेकर गूगल ने कहा है कि अगर क्रोम के अलावा किसी और ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्लैटफॉर्म के नेटिव प्रिंटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करें। गूगल ने अपनी इस सर्विस को बंद करने की जानकारी एक साल पहले ही दे दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com