कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 7 मरे, 25 से ज्यादा घायल
By: Rajesh Bhagtani Mon, 17 June 2024 12:57:35
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार सुबह एक दुखद रेल हादसा हुआ। रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से तेज रफ्तार मालगाड़ी टकरा गई। ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (एनजेपी) से सियालदह के रास्ते सिलीगुड़ी से गुजरी थी। मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। दृश्य में कहा गया है कि टक्कर के बाद डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह घटना रंगापानी और निजबारी स्टेशनों के बीच हुई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि यह हादसा करीब साढ़े 9 बजे हुआ। ट्रैक पर खाड़ी ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस से आकर मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद एक कोच हवा में टंग गया और दो कोच पटरी से ही उतर गए। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। तत्काल ही रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। इस दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं।
#WATCH | Wagons of goods train have derailed after the train collided with Kanchenjunga Express at Ruidhasa in Darjeeling district of West Bengal pic.twitter.com/YZ0OmM6Fgd
— ANI (@ANI) June 17, 2024
यहां ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है, इस हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि एनजेपी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अबतक 7 यात्रियों की मौत हो गई और
25 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में माल गाड़ी ट्रेन के लोको पायलट की भी मौत हो गई है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है।
#WATCH | Kanchenjunga Express train rammed by a goods train at Ruidhasa in Darjeeling district of West Bengal; Police team present at the spot, rescue work underway pic.twitter.com/Y3UsbzPTxs
— ANI (@ANI) June 17, 2024
दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया, "हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।"
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर दुख जताया है और कहा है कि एनएफआर क्षेत्र में
दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
एनएफआर जोन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के समन्वित
प्रयासों से तेजी से बचाव अभियान चल रहा है। घायलों को शीघ्रता से अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। ममता ने लिखा है कि अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर जारी:
033-23508794
033-23833326
GHY Station
03612731621
03612731622
03612731623
LMG helpline no.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
KIR STATION HELP DESK NO- 6287801805
Help line Number at Katihar
09002041952
9771441956
EmergencyNJP+916287801758
Shocked to learn, just now, about a tragic train accident, in Phansidewa area of Darjeeling district. While details are awaited, Kanchenjunga Express has reportedly been hit by a goods train. DM, SP, doctors, ambulances and disaster teams have been rushed to the site for rescue,…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 17, 2024