कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 13 से 17 अक्टूबर 5 दिन बंद रहेगा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

By: Ankur Mon, 11 Oct 2021 12:09:53

कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 13 से 17 अक्टूबर 5 दिन बंद रहेगा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

दौसा का प्रसिद्द मंदिर हैं सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जिसके प्रति भक्तों में गहरी आस्था हैं। भक्त दर्शन के लिए लंबी कतार लगाए मंदिर के बाहर अपनी बारी का इन्तजार करते हैं। प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दशहरा को लक्खी मेले का आयोजन किया जाता रहा है। जहां कई दिन पहले से ही देशभर से श्रद्धालुओं का बड़ी तादात में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। दशहरा के दिन लाखों की तादात में श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन करते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर 13 से 17 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इस दौरान मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगे, लेकिन नियमित भोग व आरती पूर्व भांति चलती रहेगी।

महंत नरेशपुरी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मंदिर प्रबंधन के सचिव एमके माथुर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सरकार की गाइडलाइन की पालना मंदिर बंद रखा जाएगा। इस दौरान आम श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन नहीं करेंगे। दूर-दराज के श्रद्धालुओं को समय पर इसकी सूचना मिल जाने से बेवजह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना जारी की गई है। वहीं मंदिर के बाहर बोर्ड पर भी सूचना चस्पा की गई है। बता दें कोरोना लॉकडाउन के बाद यह पांचवा अवसर है जब कोरोना गाइडलाइन की पालना में मंदिर बंद करने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व भी चार बार मंदिर बंद किया जा चुका है।

ये भी पढ़े :

# सिरोही : किराए के कमरे में रह रहे युवक ने लगाईं फांसी, दोपहर तक नहीं उठा तो मकान मालिक को हुआ शक

# शादी के लिए दूसरे धर्म में जा रहे हिंदू, कर रहे गलत : RSS प्रमुख भागवत

# REET पेपर लीक का मास्टरमाइंड केदारनाथ में चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक दिन पहले ही मिल चुका था पेपर, नेटबंदी से पहले ही किया शेयर

# Amitabh Bachchan B'Day Spl.: पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए मिले थे 5000 रु., आज लेते है 20 करोड़ रुपए फीस

# IPL-14 : चेन्नई 9वीं बार फाइनल में, धोनी ने अपनी पारी के बारे में कही यह बात, पंत ने जताई निराशा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com