जयपुर : प्रोपर्टी कारोबारी पर चली गोलियां, लहूलुहान हालत में खुद कार चलाकर पहुंचा अस्पताल

By: Ankur Mon, 05 Apr 2021 12:05:59

जयपुर : प्रोपर्टी कारोबारी पर चली गोलियां, लहूलुहान हालत में खुद कार चलाकर पहुंचा अस्पताल

रविवार रात को राजधानी जयपुर में बदमाशों का कोहराम देखने को मिला जहां रामनगरिया इलाके में रात को दो बदमाशों ने रिद्धी सिद्वी रेजिडेंसी के पास एक प्रोपर्टी कारोबारी पर गोलियां बरसाकर उसे घायल कर दिया। इस जानलेवा हमले में एक गोली प्रोपर्टी कारोबारी के पैर में लगी। इससे वह घायल हो गया। इसके बावजूद वह खुद कार को स्टार्ट कर एक निजी अस्पताल में पहुंचा। जहां इलाज शुरु हुआ। इस बीच फायरिंग की सूचना मिलने पर रामनगरिया थाना पुलिस, उच्चाधिकारी और कारोबारी के परिजन अस्पताल पहुंचे। देर रात तक सीसीटीवी फुटेज व बयानों के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही। लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

पुलिस ने बताया कि मूल रुप से कामां, भरतपुर के रहने वाले सचिन जैन प्रोपर्टी कारोबारी है। वह जयपुर के मालवीय नगर में रहते है। रविवार रात को वह रामनगरिया जगतपुरा में रिद्धी सिद्धी रेजीडेंसी के बाहर किसी से मुलाकात कर अपनी कार में बैठने जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। इनमें एक बदमाश ने सचिन जैन को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। इससे एक गोली सचिन के पैर में लगी। तब तक उन्होंने कार का गेट बंद कर दिया और हिम्मत दिखाते हुए कार को स्टार्ट कर दौड़ाते हुए अस्पताल पहुंच गए। इस बीच रास्ते में ही सचिन ने मोबाइल फोन से पुलिस और परिजनों को सूचना दे दी। एसीपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि सचिन जैन का एनआरआई सर्किल के पास प्रताप नगर में प्रोपर्टी कारोबार का ऑफिस है।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF जवान ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही लौटा था घर से

# जोधपुर : सड़क हादसे के कारण पसरा परिवार में मातम, तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर में 5 लोगों की हुई मौत

# राजसमंद : तेज रफ्तार ने छीना मासूमों के सिर से मां-बाप का साया, मासूम बेटा-बेटी घायल

# श्रीगंगानगर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो युवकों से बरामद की 25 हजार नशीली गोलियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com