अजमेर : जलकर राख हो गया बाड़े में पड़ा लाखों का चारा, पड़ोस के घरों में भी आ गई दरारें

By: Ankur Sat, 17 Apr 2021 2:49:56

अजमेर : जलकर राख हो गया बाड़े में पड़ा लाखों का चारा, पड़ोस के घरों में भी आ गई दरारें

शनिवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ के निकटवर्ती ग्राम ढाणी पुरोहितान में एक घर के पीछे बने बाड़े में आग लग गई जिससे बाड़े में पड़ा लाखों का चारा जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि पड़ोस के घरों में भी दरारें आ गई। हांलाकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से करीब पौने 3 लाख का चारा जलने का अनुमान है। सूचना मिलने पर मदनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गागू रावत और जय सिंह रावत ने बताया कि उनके पास इतनी खेती नहीं कि पशुओं के लिए चारे का इंतजाम हो सके। इसके लिए उन्होंने चारा खरीदा था और बाडे़ में रखा। अब करीब 40 ट्रॉली चारा जलने से पौने 3 लाख का नुकसान हो गया। दोनो भाइयों ने बताया कि अब मकान की भी मरम्मत करानी पडे़गी।

ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम ढाणी पुरोहितान में दो सगे भाइयों गागू रावत और जय सिंह रावत का मकान था और पीछे की तरफ चारा भरने के लिए बाड़ा बना रखा था। बाडे़ में चारा रखा था और अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पानी व मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चारा जलता ही जा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों ने कुछ चारा बाहर निकालना शुरू कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : रुई से लदे एक चलते ट्रक में लगी आग, दमकल की मदद से पाया गया काबू

# भरतपुर : बाप-बेटे ने साथ बैठकर पी शराब, फिर मामूली कहासुनी में पिता के सिर पर वार कर की हत्या

# अजमेर : RAS इंटरव्यू पर भी छाया कोरोना का साया, स्थगित किए गए 19 से 30 अप्रैल तक होने वाले साक्षात्कार

# टोंक : मकान में लगाया जा रहा था IPL पर सट्टा, 96 हजार रुपये के साथ दो भाई गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com