बाड़मेर : चूल्हे की चिंगारी ने छीन लिया घर-बार, झोपड़े के साथ ही जले सोने-चांदी के गहने

By: Ankur Sat, 17 Apr 2021 3:07:42

बाड़मेर : चूल्हे की चिंगारी ने छीन लिया घर-बार, झोपड़े के साथ ही जले सोने-चांदी के गहने

बाड़मेर जिले के सूरपुरा कोनरा गांव में देर रात एक हादसा हुआ जिसमें चूल्हे की चिंगारी ने एक परिवार से छत छीन ली। यहां देर रात आग में झोपड़ों के साथ सोने चांदी के आभूषण, अनाज व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से पहले झोपड़े में दावत का आयोजन किया गया था। रात को सभी के जाने के बाद चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई। ​​​​​​​ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से कई बार मांग की लेकिन आसपास दमकल की सुविधा उपलब्ध नही करवाई। आगजनी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। आसपास में दमकल की सुविधा नहीं होने कारण ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है।

सूरपुरा कोनरा गांव निवासी हनीफ खान ने अपने पिता से अलग होकर नयी ढाणी बनाई थी। जहां शुक्रवार रात उसके घर में रिश्तेदारों को बुलाकर दावत दी थी। दावत के बाद हनीफ खान उसकी पत्नि और दो बच्चे झोपड़े से बाहर की तरफ सो गए। रात में करीब दो बजे चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़े में आग लग गई। आग बढ़ती गई और दूसरे झोपड़े के भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पानी व रेत से आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान दोनों झोपड़े जलकर राख हो गए। ​​​​​​​

ये भी पढ़े :

# अजमेर : जलकर राख हो गया बाड़े में पड़ा लाखों का चारा, पड़ोस के घरों में भी आ गई दरारें

# श्रीगंगानगर : रुई से लदे एक चलते ट्रक में लगी आग, दमकल की मदद से पाया गया काबू

# भरतपुर : बाप-बेटे ने साथ बैठकर पी शराब, फिर मामूली कहासुनी में पिता के सिर पर वार कर की हत्या

# अजमेर : RAS इंटरव्यू पर भी छाया कोरोना का साया, स्थगित किए गए 19 से 30 अप्रैल तक होने वाले साक्षात्कार

# टोंक : मकान में लगाया जा रहा था IPL पर सट्टा, 96 हजार रुपये के साथ दो भाई गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com