जयपुर : गिरफ्तार हुआ फर्जी एसआई बन नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी करने वाला

By: Ankur Mon, 05 Apr 2021 2:57:53

जयपुर : गिरफ्तार हुआ फर्जी एसआई बन नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी करने वाला

जयपुर के गलतागेट इलाके में ठगी का एक मामला सामने आया था जिसमें फर्जी एसआई बन नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी की गई थी। गलता गेट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए ठग को गिरफ्तार कर लिया हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के हैड कांस्टेबल धर्मेद्र ने आरोपी की पहचान करके पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी हरजीत सिंह ऋषिगालव नगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी, राजस्थान पुलिस के बेचेज, बेल्ट, नेम प्लेट, शोल्डर व स्टार बरामद किए है।

एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि आरोपी जयसिंहपुरा खोर स्थित अमरनाथ कॉलोनी में रहता है। आरोपी के खिलाफ शनिवार को पीड़ित शाहपुरा निवासी भूपेन्द्र जोशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वर्ष 2012 हरजीत सिंह से जान पहचान हुई थी। तब उसने कमिश्नरेट में एसआई बताया। कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़ित को पुलिस में अकाउंटेंट के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए हड़प लिए। उसके बाद आरोपी ने नौकरी नहीं लगाई।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, दो घायल

# जयपुर : शादियों में 100 लोगों के शामिल होने की सीमा पर सरकार से व्यापारी नाराज, चुनावी सभाओं पर उठाए सवाल

# भीलवाड़ा : एप डाउनलोड करवाकर मोबाइल को किया कंट्रोल, खाते से ट्रांसफर किए डेढ़ लाख रुपए

# बाड़मेर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, राणा 007 गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

# जयपुर : प्रोपर्टी कारोबारी पर चली गोलियां, लहूलुहान हालत में खुद कार चलाकर पहुंचा अस्पताल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com